India News (इंडिया न्यूज़), Event Manager on Aditya Narayan Controversy: फेमस सिंगर आदित्य नारायण (Aditya Narayan) अपनी आवाज से लोगों का दिल जीत लेते हैं। लेकिन इन दिनों वो एक विवाद की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। दरअसल, आदित्य नारायण ने हाल ही में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान कुछ फैन का फोन फेंक दिया था, जिसके बाद से सिंगर खूब ट्रोल हो रहे हैं। कॉन्सर्ट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई आदित्य नारायण की आलोचना कर रहा है। अब इन सब के बीच इस मुद्दे का दूसरा पक्ष सामने आया है। आदित्य नारायण ने फैन के साथ ऐसा क्यों किया, इस बात का खुलासा हो गया है।
आदित्य नारायण ने फैन के साथ मारपीट पर दिया ये जवाब
आपको बता दें कि सिंगर आदित्य नारायण का हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। इस वीडियो में एक कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर अपने एक फैन के पास गए, उसके हाथ पर माइक से मारने लगे, इसके बाद उसका फोन छीनकर दूर फेंक दिया था। आदित्य नारायण का ये वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर छा गया। अब इस मुद्दे पर खुद आदित्य नारायण ने अपना जवाब दिया है।
एक बातचीत में आदित्य नारायण से उस घटना के बारे में पूछा गया, जिसमें उन्होंने छत्तीसगढ़ के भिलाई में ‘रूंगटा आर2 कॉलेज’ में एक लाइव कॉन्सर्ट में एक दर्शक के साथ मारपीट की थी। हालांकि, आदित्य ने इस पर कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि वह केवल ईश्वर के प्रति जवाबदेह हैं। आदित्य ने कहा, “ईमानदारी से, कोई कमेंट नहीं करना चाहता। मैं ईश्वर के प्रति जवाबदेह हूं। बस इतना ही है।”
इवेंट मैनेजर ने कही ये बात
इस मुद्दे पर इवेंट मैनेजर ने कहा कि वो लड़का कॉलेज का नहीं था, कहीं बाहर से आया था। वो लगातार आदित्य नारायण के पैर खींच रहा था। इस पर सिंगर को गुस्सा आ गया। इस घटना के बाद भी शो लगभग 2 घंटों तक चला था, लेकिन वो लड़का सामने नहीं आया। इवेंट मैनेजर के इस बयान के बाद अब दूसरे पक्ष को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है।
छत्तीसगढ़ में हुआ था कॉन्सर्ट
एक्टर, होस्ट और सिंगर आदित्य नारायण का ये कॉन्सर्ट छत्तीसगढ़ के एक कॉलेज में हुआ था। आदित्य नारायण के कॉन्सर्ट में कई बच्चों ने हिस्सा लिया था। इस इवेंट के कई वीडियो और फोटोज खूब वायरल हुए थे।
Also Read:
- Gauri Khan ने लॉन्च किया अपना पहला लग्जरी रेस्तरां, Torii पार्टी में पहुंचे बी टाउन के सेलेब्स
- देर रात Aditya Roy Kapur संग Ananya Pandey ने ऐसे मनाया वैलेंटाइन! तस्वीरों में शेयर किया गिफ्ट (indianews.in)
- Rakul Preet Singh संग गोवा के इस होटल में सात फेरे लेंगे Jackky Bhagnani, इस थीम पर होगी शादी, जाने डिटेल्स (indianews.in)