India News (इंडिया न्यूज़),Saint Von Colucci Dies, दिल्ली: कनाडाई एक्टर सेंट वॉन कोलुसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल बीटीएस गायक जिमिन की तरह दिखने के लिए 12 प्लास्टिक सर्जरी कराने के बाद कनाडाई अभिनेता सेंट वॉन कोलुची की 22 साल की उम्र में निधन हो गया।

सर्जरी पर खर्च किए 1 करोड़

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोलुसी की 12 सर्जरी का उनपर रिएक्शन हुआ,और हालत बिगड़ गई जिसके चलते उनकी मौत हो गई। बता दें, एक्टर ने अपने जबड़े से लेकर नाक, आइब्रो, लिप्स और फेस की सर्जरी कराई थी। जिसके  कुछ ही महीने बाद सर्जरी का रिएक्शन सामने आने लगा, जिसके चलते उनकी हालत खराब हुई।

जिसके बाद एक्टर ने अपने जबड़े को हटवाने का फैसला लिया। इसके लिए शनिवार रात को अस्पताल में भर्ती हुए। जहां उनकी सर्जरी हुई और रविवार की सुबह उनकी मौत हो गई।

Also Read: छोटे कपड़ों के चलते रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री, उर्फी ने इंंस्टा स्टोरी पर निकाली भड़ास