India News (इंडिया न्यूज़), Muskan Narang Suicide, दिल्ली: अक्षरा दुबे की सुसाइड केस के बाद अभी मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि एक और सुसाइड का मामला सामने आ गया है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लगे इलाके की एक फैशन डिज़ाइनर और सुपरमॉडल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। मुस्कान की लाश उनके कमरे में पंखे से लटकी पाई गई है। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही बता दें की एक दिन पहले ही मुस्कान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसके अंदर मुस्कान एक इच्छा के बारे में बात कर रही थी।
मुस्कान में खुदकुशी से पहले शेयर किया वीडियो
मुस्कान ने खुदकुशी से एक दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था। जिसके अंदर उन्होंने कहा मैंने अपने घरवालों को बहनों को समझाने की कोशिश की लेकिन उल्टा मुझे ही समझा रहे थे। कोई मुझे नहीं समझ रहा था। लोग कहते हैं तुम में सेल्फ कॉन्फिडेंस कम है। बहुत सेल्फ कॉन्फिडेंस है यार मुझमें देखो गाड़ी की चाबी लेकर निकल आई हूं। मुस्कान ने यह आखरी रील शेयर की थी। इसे देखकर एक पल को तो लगता है जैसे कि वह सुसाइड को लेकर बात करनी है लेकिन फिर पता चलता है कि वह फनी वीडियो बना रही थी। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर कमेंट करते हुए दुख जाहिर कर रहे हैं।
लोगों के आए कई कॉमेंट्स
मुस्कान की वीडियो पर अब लोगों के भावूक कॉमेंट्स आ रहे हैं। जिसमें से एक यूजर ने लिखा अपनी आखिरी वीडियों में भी मजाक कर रही थी। इससे पता चलता है कि वह अपनी जिंदगी में कितनी अच्छी थी ना जाने कौन सी परेशानी ने अच्छे इंसान को इस कदम तक ले आती है। वह एक और यूजर ने लिखा यह जो वीडियो है सही है यह एक मॉडल थी और इसने सुसाइड कर लिया है और यूजर ने लिखा लड़की सही थी, बस वक्त बदलने का इंतजार नहीं किया, एक और यूजर का कमेंट आया थोड़ा और झेल लेती मैडम हार क्यों मानी।
पुलिस कर रही है मामले की जांच
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मुस्कान की उम्र 25 साल की थी और मुरादाबाद के सिविल लाइन्स इलाके के राम गंगा विहार कॉलोनी में रहती थी। उन्होंने देहरादून से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कंप्लीट किया था और सोशल मीडिया पर वह अच्छी खासी पॉपुलर थी। इसके साथ ही वह मॉडलिंग भी करती थी।
ये भी पढ़े: आदिपुरुष के नए पोस्टर में सीता को लोगों ने किया पंसद, सीता नवमी पर आदिपुरुष चमकी किस्मत