India News (इंडिया न्यूज), Murshidabad violence Hindu Community Targeted : बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के आने के बाद से ही विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गए। अभी तक की जानकारी के मुताबिक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं कई लोग घायल हैं। इनमें पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। कोर्ट ने वहां पर केंद्रीय बलों को भेजने का आदेश दिया है। बीजेपी के मुताबिक इस हिंसा में दंगाइयों ने हिंदू परिवारों को अपना शिकार बनाया है। उनके घरों में लूट-पाट की गई और फिर उसमें आग लगा दी गई।

फिलहाल हिंसाग्रसत इलाकों में शांति है। केंद्रीय बल अब वहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम कर रहे हैं। अब जैसे-जैसे वहां पर स्थिति वापस ट्रैक पर आ रही है वैसे-वैसे वहां पर हिंदू समुदाय के साथ हुई हिंसा की तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक हिंदू परिवार हिंसा के समय उसके साथ क्या-क्या हुआ उसके बारे में बता रहा है।

दंगाईयों ने घर में घुसकर मंदिर तोड़ा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @bhagvasach अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें एक न्यूज रिपोर्टर एक घर में है, जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि यहां दंगाइयों ने काफी आतंक मचाया था।
वीडियो में आगे न्यूज रिपोर्टर को उस घर के बुजुर्ग बताते हैं कि लड़की की शादी के लिए उन्होंने जमीन बेचकर 17 हजार रूपए रखा था। महिला वीडियो में आगे बताती है कि दंगाई अलमारी में रखा सोना और लाख के करीब पैसे भी लेकर चले गए।

इसके बाद जब न्यूज रिपोर्टर घर के अंदर जाती है, तो दिखता है कि वहां मौजूद मंदिर में भी तोड़फोड़ की गई है। भगवान की मूर्तियों को भी तोड़ा गया है। इसके बाद बुजुर्ग शख्स उस जगह ले जाते हैं जहां से दंगाई भागते हैं। गुस्साए बुजुर्ग आग कहते हैं कि, कुछ लोग कहते हैं कि कुछ नहीं हुआ…अरे आओ देख जाओ कैसी हालत है हमारे घर की। इस वीडियो को बड़ी संख्या में शेयर किया जा रहा है और यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।

हिंसा की वजह से हिंदू परिवारों को करना पड़ा था पलायन

भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान से 400 से अधिक हिंदू नदी पार कर लालपुर हाई स्कूल, देवनापुर-सोवापुर जीपी, बैसनबानगर, मालदा में शरण लेने को मजबूर हुए। यह बंगाल में असली धार्मिक उत्पीड़न है।

उन्होंने आगे लिखा कि टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति ने कट्टरपंथी तत्वों को बढ़ावा दिया है। हिंदुओं का शिकार किया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही जमीन पर जान बचाने के लिए भाग रहे हैं! राज्य सरकार को कानून-व्यवस्था को इस तरह बिगड़ने देने के लिए शर्म आनी चाहिए। इसके अलावा ये खबरे भी सामने आई थी कि हिंदू परिवारों को जहरीला पानी दिया जा रहा है।

‘ये ताकतें खत्म हो जाएंगी, हम सिर नहीं झुकाएंगे…’ वक्फ कानून को लेकर मुस्लिम समुदाय का ‘ब्लैकआउट’ विरोध प्रदर्शन, इस राज्य में जुटने लगे मुस्लिम नेता और धर्मगुरु

हिंसा की आड़ में तस्करी कर भारत लाए गए कई लड़के? 3 महीने से चल रही थी प्लानिंग! मुर्शिदाबाद हमले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा