India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: शादियों के सीजन में सोशल मीडिया पर लगातार कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जहां लोगों की निगाहें स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री पर टिकी होती हैं, वहीं ये वायरल वीडियो कुछ अलग ही है। यहां दूल्हा अपने धमाकेदार डांस से सभी को अवाक कर देता है और इसे देखने के बाद लोगों को यकीन भी नहीं होता कि ये डांस कब रुकेगा। दुल्हन के इस वायरल वीडियो में दूल्हे को स्टेज पर किसी बात की जानकारी नहीं है। वो परिवार और मेहमानों की परवाह किए बिना सबके सामने अपने जबरदस्त डांस से सोशल मीडिया यूजर्स को हैरान कर रहा है। आइए देखते हैं वायरल वीडियो।

वायरल वीडियो में दूल्हे पर दिखी शादी की खुशी

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दूल्हा स्टेज पर डांस करता हुआ नजर आ रहा है और इस दौरान दुल्हन बैठकर उसका इंतजार कर रही है। इस दौरान दूल्हा अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक इशारे भी करता हुआ नजर आ रहा है, पत्नी बस मुस्कुराकर उसका जवाब देती है। दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Viral Video) में हद तो तब हो जाती है जब दूल्हा स्टेज पर सबके सामने अपनी होने वाली पत्नी की गोद में लेटकर रोमांस करता हुआ नजर आता है, वहीं दूल्हे की हरकत देखकर वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगते हैं। वायरल वीडियो में यह शख्स रुकने का नाम नहीं ले रहा है और अपने डांस से सबको हैरान कर रहा है।

बंद कमरे में पुलिसकर्मी अपनी मोहब्बत के साथ टूटकर कर रहे थे प्यार, फिर हो गया ‘वो’ कांड, Video देख आ जाएगा मजा

लोगों ने वायरल वीडियो का मजाक उड़ाया

वायरल वीडियो के आखिर में आप देखेंगे कि दूल्हा अकेले डांस करते हुए थोड़ा ट्विस्ट लाता है, फिर वह अपनी दुल्हन के साथ स्टेज पर डांस भी करता हुआ नजर आता है। दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Viral Video) में दूल्हे के इस तरह के कॉन्फिडेंस को सोशल मीडिया यूजर्स पचा नहीं पा रहे हैं। एक ने कहा, “भाई चुप होने का नाम नहीं ले रहा है।” एक ने कहा, “कोई तो इसे रोको।” @LalitaRawat_07X चैनल से शेयर किए गए इस वायरल वीडियो को 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।

‘मौत को टक से छूकर निकला’ ये शख्स, मौत बनकर बहने बने लगी बर्फ…इस लाल चीज ने बचाई जान, देखें वीडियो