गुजरात चुनाव से पहले मशहूर गायिका नेहा सिंह का एक गाना रिलीज़ हुआ है जिसमे उन्होंने “यूपी में का बा” के तर्ज़ पर गाना गाया है. इस नए गाने की पंच लाइन है “गुजरात में का बा”।
नेहा राठौर ने अपने गाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है. अपने गाने के जरिए नेहा ने मोरबी हादसा होने के बाद भी पीएम मोदी की हुई जनसभा को लेकर तीखा तंज कसा है.इस गाने को खूब सुना भी जा रहा है.
यहाँ सुनें :