India News (इंडिया न्यूज़), Ishita Dutta Baby Boy, दिल्ली: एक्टर की जोड़ी इशिता दत्ता और वत्सल सेठ ने अपने परिवार में एक नए मेहमान का स्वागत कर लिया है। अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता ने बेबी बॉय को जन्म दिया है।
शुक्रवार को मिलेगा डिस्चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, इशिता अभी अस्पताल में है। वहीं बच्ची और मां दोनों ही अभी सकुशल है। उन्हें शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। ऐसे में पूरा परिवार नन्हे मेहमान के घर आने की खुशी में जश्न मना रहा है। बता दे कि मंगलवार को दृश्यम एक्ट्रेस ने अपनी सोशल मीडिया पर एक सेल्फी साझा की थी। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा “ठीक है, लास्ट मंथ बिल्कुल भी आसान नहीं है” वहीं उसके बाद बुधवार को ही उनके डिलीवरी भी हो गई।
31 मार्च को प्रेगनेंसी की थी अनाउंसमेंट
इसके साथ ही बता दे कि इशिता और वत्सल सेठ ने 31 मार्च को प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। तब से ही कपल अपनी खूबसूरत तस्वीरों को फैंस के साथ साझा करता ही रहता था। इशिता और वत्सल ने मेटरनिटी शूट भी कराया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इशिता के बेबी शावर का फंक्शन भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेन किया था। इस सेरेमनी को बंगाली रिती रिवाज से किया गया था। जिसमें कपल के परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए थे।
शादी के 6 साल बाद बने माता-पिता
इसके साथ ही बता दे की शादी 6 साल बाद इशिता और वत्सल माता पिता बने हैं। इशिता दत्ता, वत्सल सेठ ने 28 नवंबर 2017 को शादी रचाई थी। दोनों एक सीरियल में साथ काम करते थे और उसी दौरान दोनों को प्यार हो गया था। वहीं कुछ समय तक डेट करने के बाद कपल ने शादी रचा ली थी।
ये भी पढ़े: फिल्मों से ब्रेक के दौरान, शांति के लिए ध्यान लगाती नजर आई सामंथा