India News (इंडिया न्यूज़), OMG 2 Song, दिल्ली: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म OMG 2 इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। जिसे लोग द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है और ट्रोल भी किया जा रहा है। हाल ही में कुछ लोगों ने मूवी को लेकर जमकर विरोध भी किया था। जिसको देखने के बाद कुछ लोगों को लगा कि उनकी भावनाओं को आहत किया जा रहा है इसलिए फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा दोबारा से देखने की गुहार लगाई गई। जिस पर विवाद शुरू हो गया। वहीं इसी बीच OMG 2 का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ रिलीज हो चुका है। जो अब काफी वायरल हो रहा है।

‘ऊंची ऊंची वादी’ सॉन्ग हुआ रिलीज

बता दे कि अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 का पहला गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। जिसे देखने के बाद फैंस इस गाने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड थे और अब इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। इस गाने के अंदर पंकज त्रिपाठी भगवान शिव की भक्ति में लीन दिखाई दे रहे हैं। वह गाने में अक्षय कुमार का लुक भी देखने को मिलता है। इस गाने को सुनकर सभी लोग मंत्र मुक्त हो चुके हैं और सॉन्ग को फैंस का काफी प्यार मिल रहा है। इसके साथ ही बता दे किस गाने को फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी ने गाया है।

क्यों अक्षय की फिल्म आई विवादों में

इसके साथ ही बता दे कि अक्षय की फिल्म का विवादों में आने का मंजर उसकी टीचर के रिलीज होने के साथ ही हुआ। जिसमें भगवान शंकर का अभिषेक रेलवे के पानी से किया जा रहा है। जिससे कि कई लोगों की भावनाएं आहत हुई है। बताते चले कि अक्षय कुमार की फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा यामी गौतम और अरुण गोविल भी नजर आने वाले हैं। फिल्म के अंदर अक्षय भगवान शिव का किरदार निभा रहे हैं इसके अलावा अरुण गोविल इसमें भगवान राम के रोल में नजर आएंगे।

 

ये भी पढ़े: मालदीव पर छुट्टियां मनाते नजर आए रजनीकांत, नंगे पैर तस्वीर हुई वायरल