India News(इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt, दिल्ली: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर गहरी छाप छोड़ने वाली एक्ट्रेस आलिया भट्ट पूरी फिल्मी दुनिया में अपना राज कर रही है। वहीं आलिया लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर महत्वपूर्ण प्रगति करते जा रही है, वहीं एक्ट्रेस मेट गाला में भी नजर आ चुकी है, वहीं वह हार्ट ऑफ स्टोन के साथ हॉलीवुड में एंट्री भी लें चुकी है। इसके साथ ही अब आलिया रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हैले बेरी और ग्वेनेथ पाल्ट्रो जैसे अन्य नामों के साथ ‘इन-कन्वर्सेशन’ साइडबार में भाग लेने के लिए तैयार है। Alia Bhatt
रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट को सऊदी अरब में चल रहे रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के ‘इन-कन्वर्सेशन’ साइडबार सेक्शन में शामिल किया गया है। वहीं इसमें शामिल होने वाली हस्तियों में हैले बेरी, ग्वेनेथ पाल्ट्रो और कैथरीन मार्टिन भी शामिल हैं।
करियर में हासिल करी ये खासियत
आलिया भट्ट ने इस साल रोमांटिक कॉमेडी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के साथ स्क्रीन पर रणवीर सिंह के साथ फ्रेम साझा किया था। वर्तमान में, वह वासन बाला द्वारा निर्देशित और करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस और आलिया की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एक्शन फिल्म जिगरा के फिल्मांकन में व्यस्त हैं। यह फिल्म 27 सितंबर, 2024 को नाटकीय रिलीज के लिए निर्धारित है।
इसके अतिरिक्त, आलिया कथित तौर पर भविष्य में संजय लीला भंसाली की बैजू बावरा और वाईआरएफ जासूसी ब्रह्मांड फिल्म के लिए कतार में हैं।
ये भी पढे़:
- Kriti Sanon: कृति सेनन ने साधा अफवाह पर निशाना, की कानूनी कार्रवाई
- Assembly Elections 2023: नतीजों के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक, अहम मुद्दों पर चर्चा
- MP Election Results 2023 : मामा को मिला बहना का प्यार, रुझानों में दिखा ‘कमल ही कमल’