India News (इंडिया न्यूज़), Alia Worried About Raha, दिल्ली: आलिया और रणवीर बॉलीवुड के जाने माने सितारें है। फैंस इन सितारों की एक झलक पाने के लिए पागल रहते है। यही वजह है कि कपल के माता पिता बनने के बाद फैंस का उनकी बेटी के लिए दीवाना होना आम सी बात है। लेकिन आलिया के कहने पर पैपराजी द्वारा राहा का चेहरा शेयर नहीं किया जाता है। फिर भी आलिया के दिल में यह कसक है कि वह अपनी बेटी को यहां के पार्क में घुमा नहीं पाएगी।
न्यूयॉर्क में बेटी के साथ कपल को कियागया स्पॉट
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा के साथ हाल ही में वेकेशन पर न्यूयॉर्क गए थे। न्यूयॉर्क में कपल आराम से बिना किसी झिझक और दिक्कत के बेटी को जहां चाहे वहां ले जा रहे थे। लेकिन यह सब भारत में मुमकिन नहीं था। जिसको देखते हुए आलिया ने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही।
आलिया ने कही दिल की बात
आलिया भट्ट ने कहा, “हम ये सब भारत में नहीं कर सकते हैं। हम राहा को इस तरह बाहर नहीं ले जा सकते हैं। ये हमारे लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। आसपास घूमना और उसे प्रैम में सोते हुए देखना। उसे कैफे और शॉपिंग पर ले जाना। ये वो चीज़ें हैं जो मुझे खुशी देती हैं”
प्राइवेसी पर बनता है बड़ा सवाल
वहीं बता दें कि कुछ समय पहले आलिया और रणवीर राहा को अपने मुंबई वाले अपार्टमेंट पर घुमा रहे थे। जिस दौरान की कपल की तस्वीरें काफी वायरल हो गई थी। हालांकि तस्वीरों में राहा का चेहरा नहीं दिखा था क्योंकि आलिया और रणबीर ने पहले ही पैपराज़ी से चेहरा नहीं दिखाने की गुज़ारिश की थी
ये भी पढे़:
- इस एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में तोड़े कई स्टीरियोटाइप, अलग अंदाज से करोड़ों दिलों पर किया राज
- अवैध संबंध को लेकर तेतरी में महादलित युवक की पीट-पीट कर हत्या
- तीन गुना तक महंगा हुआ कॉर्बेट का भ्रमण, जानें कितना लगेगा रात्रि विश्राम शुल्क