India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt, दिल्ली: बॉलीवुड में अपने दम पर सिक्का जमाने वाली अभिनेत्री जिन्हें उनके अलग किरदार और उनके अभिनय की वजह से फैंस के दिलों में जगह मिली है। वह किसी भी पहचान की मोहताज नहीं है। वह अपने अंदाज से हर बार हर किसी को हैरान कर ही देती है लेकिन अब आलिया भट्ट बहुत बुरे समय से गुजर रहे हैं। बता दें कि उनके नाना राजदान की हालत फिलहाल कुछ सही नहीं हैं।

आलिया के नाना की हालत खराब

बता दे कि इस दौरान IIFA अवार्ड 2023 का कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें आलिया भट्ट को भी भाग लेना था। वही बताया जा रहा है कि आलिया एयरपोर्ट तक भी पहुंच गई थी लेकिन अपने नाना की तबीयत खराब होने के बारे में सुनने के बाद, उन्होंने IIFA को छोड़ने का फैसला किया और इस बार वह आईफा में नजर नहीं आएंगी। आलिया भट्ट नाना राजदान के लिए उनके पास रुक गई है। बता दे कि उनके नाना राजदान ब्रीच कैंडी अस्पताल में अभी एडमिट है और उनका लंग इंफेक्शन के लिए इलाज चल रहा है।

Alia Bhatt grandfather Narendra Razdan PC- Social Media

डॉक्टरों में आलिया के नाना को लेकर कही यह बात

आलिया के नाना के लिए डॉक्टर ने कहा “सुबह, परिवार को एक संकटपूर्ण कॉल आया कि डॉक्टर उसे आईसीयू में स्थानांतरित करना चाहते हैं। उसे आईसीयू में नहीं ले जाने का, बल्कि कमरे के भीतर आराम से रहने का फैसला लिया गया। वह 95 वर्ष का है और अभी वह सूर्यास्त के समय में है। आलिया हवाईअड्डे से इसलिए वापस लौटीं क्योंकि वह पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं होना चाहती थीं, जबकि उनके दादाजी बहुत ही कमजोर समय से गुजर रहे थे,”

जल्द आएंगी इन फिल्मों में नजर

काम के मोर्चे पर, आलिया भट्ट जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगी, जो 28 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

 

ये भी पढे़: करीना और युवराज की मोनाको में हुई मुलाकात, ब्रांड एंबेसडर के तौर पर आए नजर