India News (इंडिया न्यूज़), Mahesh Bhatt Video, दिल्ली: बॉलीवुड के पॉपुलर डाएरेक्टर महेश भट्ट अपनी पत्नी सोनी राजदान के साथ फिल्म देखने के लिए गए थे। कपल ने मुंबई के एक सिनेमा घर में शाहरुख खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जवान को देखा। इसके बाद दोनों को थिएटर से बाहर निकलते हुए सपोर्ट भी किया गया। वहीं अब महेश भट्ट और सोनी राजदान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वही सोनी राजदान ने भी महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह कई सालों बाद मूवी डेट पर गई है।
सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ तस्वीर की शेयर
बता दे कि क्या आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने महेश भट्ट के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “शाहरुख खान और जवान दोनों ही कई सालों के बाद हमें मूवी डेट नाइट पर ले गए, इतनी शानदार फिल्म है दिमाग घूम गया दिल खुश हो गया एटली सर, शाहरुख खान हर फिल्म के लिए शानदार होते जा रहे हैं। ढेर सारी बधाई”
कपल का वीडियो हुआ वायरल
इसके साथ ही बता दे कि सोनी और महेश का थिएटर से बाहर आता वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है। ऐसे में पैपराजी ने भी कपल को सपोर्ट करते हुए पूछा की फिल्म उन्हें कैसी लगी इस पर महेश ने कहा, ‘ऐसी लगी जैसे पूरे हिंदुस्तान को पूरी दुनिया को लग रही है’ इसका जवाब देने के बाद दोनों अपनी कार में जाने लगते हैं। जिस दौरान पैपराजी ने उन्हें घेर लिया। तब महेश भट्ट कैमरामैन को कहते हैं, ‘अरे भाई चल ना’
फिल्म कर चुकी है इतनी कमाई
शाहरुख खान की फिल्म की कमाई की बात करें तो देश में फिल्म ने 300 करोड़ की कलेक्शन को पार कर लिया है। वही वर्ल्ड वाइड फिल्म 500 का आंकड़ा भी पार कर चुकी है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ में नयनतारा को भी देखा गया है। वही नटनतारा ने इस फिल्म से ही हिंदी फिल्म में डेब्यू किया है। इसके साथ ही बॉलीवुड की डिवा दीपिका पादुकोण को भी फिल्म में देखा गया।
ये भी पढ़े: