India News (इंडिया न्यूज), VIRAL VIDEO: लोग अपने दुख दर्द लेकर भक्ति में लीन होने और भगवान के दर्शन करने के लिए मंदिर जाते हैं। वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग लोग सुबह-सुबह पार्कों और मंदिरों में मॉर्निंग वॉक के लिए जाते हैं, कुछ व्यायाम करते हैं, कुछ हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कैमरा ज़ूम करके अपनी वासना “तपस्या” में लीन रहते हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब एक चाचा मंदिर के प्रांगण में अकेले बैठे थे। मोबाइल पर कोई कॉल नहीं थी, न ही कोई गेम चल रहा था, लेकिन उंगलियां स्क्रीन पर तेजी से सक्रिय थीं। सामने बेंच पर एक लड़की बैठी थी और चाचा उसकी टांगों की तस्वीरें खींचने में व्यस्त थे। लड़की ने घुटनों पर फटी हुई लेटेस्ट डिजाइन की जींस पहनी हुई थी, जिसमें से उसकी टांगें साफ दिखाई दे रही थीं।

बूढ़े अंकल ने खींचीं लड़की की टांगों की तस्वीरें

अब चाचा शायद भूल गए थे कि अब लड़कियां सिर्फ पोज नहीं देतीं, बल्कि खुद को एक्सपोज भी करती हैं और वो भी कैमरे पर नहीं, बल्कि रियल टाइम में। लड़की ने उन्हें पल भर में रंगे हाथों पकड़ लिया और उसके बाद जो क्लास लगी, वो किसी सरकारी स्कूल की गणित की क्लास से भी ज्यादा कठिन थी। लड़की चाचा के पास आई और उनसे मोबाइल अनलॉक करने को कहा, इसके बाद जब लड़की ने गैलरी चेक की तो वह चौंक गई। चाचा की फोटो गैलरी में लड़की के पैरों की तस्वीरें थीं. जिसके बाद लड़की भड़क गई और चाचा को डांट लगाई।

रंगें हाथ पकड़कर लगाई फटकार

इसके बाद जब चाचा से इसका कारण पूछा गया और बताया गया कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं तो चाचा बेशर्मी से मुस्कुराते हुए बोले कि ऐसा कुछ नहीं है. वहां मौजूद लोग भी एक-एक करके जमा हो गए और चाचा की चोरी और दबंगई उजागर हो गई। लड़की ने बिना डरे न सिर्फ उन्हें फटकार लगाई बल्कि मोबाइल चेक करके सबूत भी जुटाए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

खुद को मुगलों के वंशज बताने वाले याकूब कौन हैं? औरंगजेब कब्र का विवाद लेकर पहुंचे UN, गिड़गिड़ाते हुए कर डाली ये मांग!

यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा…उसे एक नहीं 56 सजाएं दी जानी चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा…वह बूढ़ा हो गया है लेकिन उसकी हरकतें बंद नहीं हुई हैं। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा…चाचा आपको मंदिर छोड़ देना चाहिए था।

ना गोली ना बारूद इस वजह से पाक में होगी मुसलमानों की मौत! पीएम शहबाज को मिली ऐसी चेतावनी, सदमे में आए पाकिस्तानी