इंडिया न्यूज:(Ananaya Panday web series Call Me Bae) धर्मा प्रोडक्शंस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे ने एक बार फिर उसी प्रोडक्शन हाउस से ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें, अनन्या धर्मा के डिजिटल विंग धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘कॉल मी बे’ नाम की वेब सीरीज से डिजिटल में अपनी शुरुआत कर चुकी है। जिसकी जानकारी अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी है।
दरअसल, ओटीटी के फैंस को वरुण धवन ने गुरुवार की सुबह बड़ा सरप्राइज दिया है। बता दें वरुण ने अमेजन प्राइम की अगली सीरीज, ‘कॉल मी बे’ पर एक नए अपडेट के साथ वायरल हो रहे हैं। वरुण द्वारा किए गए मज़ेदार वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे को आने वाले अमेज़न ओरिजिनल स्क्रिप्टेड सीरीज़ ‘कॉल मी बे’ में बे के रूप में पेश किया है।
बता दें कॉल मी बे वेब सीरीज रिलीज होने के बाद 240 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस वेब सीरीज के रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी, क्योंकि अभी इस सीरीज की शूटिंग शुरू हुई है।
अनन्या करेंगी एक फैशनिस्ट का रोल
जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में अनन्या एक फैशनिस्ट के रोल में दिखाई देंगी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस सीरीज़ में अनन्या एक धनी परिवार की सदस्य के रूप में नजर आएंगी, जो एक सनसनीखेस घोटाले में फंस जाती हैं।Also Read: शाहरुख ने पठान 2 के लुक का किया खुलास, इस लुक में आएंगे नजर