India News (इंडिया न्यूज़), Anand Ahuja Post, दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अहूजा और उनके पति आनंद अहूजा इस समय अपनी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल जी रहे हैं। उनके प्यारे बेटे वायु कपूर आहूजा जल्दी 1 साल के होने वाले हैं। वही नए माता पिता अपने बेटे की प्यारी तस्वीरें और मूवमेंट को सोशल मीडिया पर शेयर भी करते हैं। बता दे कि सोनम और आनंद 20 अगस्त 2022 को माता-पिता बने थे। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायु की एक और तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जो उनके पिता ने शेयर की है।

आनंद ने शेयर की वायु की तस्वीर

कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम पर अनंत आहूजा ने दो प्यारी तस्वीर शेयर की जिसमें उनका बेटा वायु आहूजा नजर आ रहा है। उनके प्यारे बेटे को ब्लैक आउटफिट में देखा जा सकता है लेकिन इसमें मजेदार बात यह है कि वायु अपने पिता की टोपी को पहनने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में आनंद की तरफ से अपने बेटे के लिए एक प्यारा सा नोट भी लिखा गया, “..’मेरे चेहरे से बाहर; मैं नौसिखिया नहीं हूँ! #वायुसपेरेंट्स #सोफ़ेमोरसीज़न (..’out my face; I ain’t a Rookie! #VayusParents #SophemoreSeason)”

 

ये भी पढे़: अक्षय ने बढ़ाया सनी के लिए मदद का हाथ, आर्थिक मदद का किया वादा?