India News(इंडिया न्यूज़), Anand Mahindra: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। इन दिनों ‘बीटेक पानी पूरी वाली’ के नाम से मशहूर तापसी उपाध्याय का महिंद्रा थार से गाड़ी खींचते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है।
आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो
उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि “हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें”। “ऑफ-रोड वाहन क्या करने के लिए हैं? लोगों को उन जगहों पर जाने में मदद करें जहां वे पहले नहीं जा पाए थे। लोगों को असंभव का पता लगाने में मदद करें। विशेष रूप से हम चाहते हैं कि हमारी कारें लोगों को आगे बढ़ने और उनके सपनों को जीने में मदद करें।अब आप जानते हैं कि मुझे यह वीडियो क्यों पसंद है।”
स्कूटर से शुरुआत
बता दें कि बीटेक पानी पूरी वाली युवा उद्यमी का स्टॉल पहले तिलक नगर में स्थित था। हालांकि, वीडियो में वह कहती सुनाई दे रही हैं कि अब देशभर में उनके 40 स्टॉल हैं। वीडियो में उपाध्याय ने बताया कि कैसे उन्होंने स्कूटर से शुरुआत की, फिर बाइक का इस्तेमाल किया। अब उन्होंने पानीपुरी का ठेला खींचने के लिए महिंद्रा थार का इस्तेमाल करना शुरू किया है।
लोगों ने किया कॉमेंट
बता दें कि इस वीडियो को 5 लाख से अधिक बार देखा गया है। एक यूजर ने लिखा, “यह शानदार है सर।” एक अन्य ने कहा, “काश कोई उनसे टोपी पहनने का अनुरोध कर पाता! वास्तव में बहुत प्रेरणादायक वीडियो!” एक तीसरे ने टिप्पणी कि “अद्भुत वीडियो!! हर किसी को देखना चाहिए!”
Also Read:
- Rahul Gandhi in Assam: ’25 केस लगाए हैं, 25 और लगा दीजिए’, सीएम हिमंता बिस्वा पर बरसे राहुल गांधी
- Plane Crash: कनाडा में कंपनी के मजदूरों को ले जा रहा विमान क्रैश, 6 की मौत