India News (इंडिया न्यूज़), Ananya Pandey Black Look, दिल्ली: अनन्या पांडे जो हाल में ही परिस फैशन वीक में शानदार रैंप वॉक करते हुए देखी गई और सोशल मीडिया पर उनकी कई वीडियो भी वायरल हुई। वह अब मुंबई शहर में वापस आ चुकी है। वही आने के कुछ समय बाद ही एक बार फिर अनन्या ने अपने फैशन सेंसेज सभी को हैरान कर दिया है।

अनन्या का नया लुक

बता दे की रिसेंटली अनन्या को लक्मे प्रोडक्ट लॉन्च के दौरान मुंबई में स्पॉट किया गया। जिसमें उन्होंने ऑल ब्लैक आउटफिट पहना हुआ था। अनन्या हर बार की तरह इस बार भी अपने फैशन ट्रेंड की वजह से सोशल मीडिया पर छा गई। चाहे वह साड़ी लुक हो या फिर पैंट सूट अनन्या हमेशा अपनी लुक में खूबसूरती को जरूर जोड़ती है।

एक्ट्रेस का वायरल वीडियो

बता दे की वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अनन्या ने ब्लैक कॉरसेट टॉप और मैक्सी स्कर्ट पहनी हुई है। जो पूरी तरीके से ब्लैक कलर की है। उन्होंने ब्लैक कॉरसेट टॉप को ऑफ शोल्डर रखा साथ ही स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ अपने ड्रेस को फिटेड रखा। वहीं उनकी मैक्सी लेंथ स्कर्ट उनकी बॉडी को काफी खूबसूरती से हैक करे हुए नजर आ रही थी।

इस तरह की एसेसरीज से पूरा किया लुक

वही एसेसरीज की बात करें तो अनन्या ने काफी कम एसेसरीज को स्टाइल किया। उन्होंने गले में डायमंड नेकलेस पहने और हाथों में सिल्वर रिंग को भी पहना। इसके साथ ही वह हाई हील्स में नजर आए। जो ब्लैक कलर की थी। आखिर में उनके मेकअप के बारे में बताएं तो उन्होंने न्यूड आईशैडो, आईलाइनर और लैशेस के साथ अपनी आंखों को सजाया, तो वही ब्लड और मिनिमल पिंक लिपस्टिक के साथ लुक को पूरा किया। Ananya Pandey Black Look

 

ये भी पढ़े: