India News(इंडिया न्यूज़), Animal, दिल्ली: रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल की प्रमोशन लगातार जोरों शोरों से चल रही है। जब से ही फिल्म का ट्रेलर सामने आया है। तब से फैंस फिल्म देखने के लिए और भी ज्यादा एक्साइटेड हो गया है। बता दे की फिल्में 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। जिसको देखते हुए तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

अनिल ने फिटनेस के मामले में बॉबी को दी टक्कर

फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर और बॉबी देओल फिल्म को देखते हुए तो फेमस हो ही रहे हैं लेकिन हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दे की एनिमल एक्टर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉबी देओल के साथ एक तस्वीर शेयर करें। जिसमें वह अपने एप्स को फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को अनिल कपूर ने शेयर करते हुए लिखा, “एनिमल का बाप और एनिमल का दुश्मन एक साथ पोज़ दे रहे है”

बॉडी पर बोले ‘बाप बाप होता है’

सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद फैंस का रिएक्शन भी सामने आने आता है। जिसमें फैंस अनिल कपूर की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा, “बाप बाप होता है” तो किसी ने अनिल कपूर को अपनी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन बताया और उन्हें मोटिवेशन बताया।

ओपनिंग डे पर कमा सकती है इतने करोड़

फिल्म की रिलीज जल्दी होने वाली है। ऐसे में लोग इसका अंदाजा लगाना भी शुरू कर चुके हैं की फिल्म पहला दिन कितनी कमाई कर सकती है। अभी तक आकलन के मुताबिक यह बताया जा रहा है की फिल्म पहला दिन 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। अगर सब कुछ सही चल और लोगों का रुझान फिल्म की तरफ इसी तरह से रहा तो फिल्म जल्द ही 100 करोड़ की क्लब में भी शामिल हो जाएगी।

 

ये भी पढ़े: