India News (इंडिया न्यूज़), Animal Success Party, दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्म एनिमल की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद से ही फैंस के बीच दीवानगी का विषय बन गए हैं। इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इसी बीच फिल्म की सक्सेस पार्टी रखी गई। जिसमें सभी सितारों के साथ कई बड़ी हस्तियों को भी बुलाया गया था। इस पार्टी में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी नजर आए इसके साथ ही बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत करके पार्टी की शान बढ़ाई।
पार्टी में रणबीर कपूर काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रहे थे इस दौरान एक्टर ने ग्रे पैंट सूट और ब्लैक कोट से अपने लुक को एनहांस किया था। इसके अलावा उनकी पत्नी आलिया भट्ट ने स्टाइलिश ब्लू डीप नेक ड्रेस को कैरी किया था।
Ranbir-Alia
अनिल कपूर
पार्टी में एनिमल फिल्म के अंदर पिता की भूमिका निभाने वाले अनिल कपूर भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने लुक को काफी स्टाइलिश रखा। इस दौरान वह ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आए। जिसमें ब्लैक जींस के साथ ब्लैक डेनिम जैकेट के साथ ब्लैक टी-शर्ट थी।
Anil Kapoor
यह सितारे भी हुए शामिल
इसके साथ ही फराह खान, प्रेम चोपड़ा, नीतू कपूर, महेश भट्ट जैसे दिग्गज हस्तियों को भी देखा गया।
शानदार थी फिल्म एनिमल
आखिर में फिल्म की बात करें तो फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना ने लीड भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, बॉबी देओल जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आए। बॉबी देओल फिल्म के अंदर नेगेटिव रोल निभा रहे थे। जिनका किरदार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म करीब 550 करोड़ का बिजनेस पूरा कर चुकी है। इसके अलावा फिल्म के सभी गानों ने लोगों के दिल पर असर किया है।
ये भी पढ़े:
- Bigg Boss 17: अभिषेक के बाद ये कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर, बदसलूकी करना पड़ा भारी?
- Justin Trudeau’s Plane: कनाडाई पीएम का विमान एक बार फिर हुआ खराब, जमैका में छुट्टियों पर गए थे ट्रूडो
- Delhi: मोदी मिल फ्लाईओवर के पास लगी भीषण आग, मथुरा रोड पर आवाजाही मुश्किल