India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: अनिरुद्धाचार्य वो नाम है जिन्हे आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, वो एक मशहूर कथावाचक बन चुके हैं। अक्सर उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं और साथ ही वो अपने मजाकिया अंदाज के कारण भी काफी पसंद किए जाते हैं। बहरहाल, आपको बता दें कि अनिरुद्धाचार्य उस समय चर्चा में आए थे जब उन्हें सलमान खान के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 18 के प्रीमियर में देखा गया था। दरअसल, इससे पहले अनिरुद्धाचार्य ने यह भी कहा था कि उन्होंने बिग बॉस का ऑफर ठुकरा दिया था और बाद में जब वो प्रीमियर में नजर आए तो उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।
वायरल हुआ वीडियो
वहीँ अब इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये एक न्यूज़ एंकर से बातचीत करते नजर आए रहे हैं। वहीँ अब इसी बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में उन्हें एक इंटरव्यू में बैठे देखा जा सकता है। वीडियो में उनके सामने बैठी होस्ट कहती हैं कि आपने कहा कि महिलाओं को गुमराह किया गया और भड़काया गया।
जानिए क्यों भड़के अनिरुद्धाचार्य
इस बात पर भड़कते हुए अनिरुद्धाचार्य ने जवाब दिया कि पहले अगर कपड़े उतार दिए जाते थे तो महाभारत हो जाती थी। लेकिन आज हम आपको वही पहनने को कह रहे हैं तो आप महाभारत करने को तैयार हैं। यजमान ने कहा कि मैं अपने अधिकार की बात कर रहा हूं तो अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि आपको नग्न घूमने का क्या अधिकार है। आपका अधिकार यह है कि अगर आप कोई कपड़े नहीं पहनना चाहते तो न पहनें, हमें क्या दिक्कत है, उतार दीजिए।