India News (इंडिया न्यूज़), Ankita Lokhande, दिल्ली: रणदीप हुड्डा के डायरेक्शन में बनी पहली फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर काफी समय पहले रिलीज हो चुका है। वही ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस का रिएक्शन लगातार इस पर सामने आ रहा है। जिसमें एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के फैंस ने उनकी लुक की और काम की काफी तारीफ की है। अंकिता के फैंस ने फिल्म में कार्यकर्ता की भूमिका निभाने पर उनको सराया है और कहा है कि यह भूमिका सिर्फ उनके लिए ही बनी थी।
आखिर में बता दे कि अंकिता ने फिल्म के अंदर क्रांतिकारी विनायक सावरकर की पत्नी जमुनाबाई का किरदार निभाया है।
फैंस ने किरदार पर किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर ट्रेलर के सामने आने के बाद लगातार अंकिता लोखंडे के फैंस उनकी तारीफ करते हुए रिएक्शन दे रहे हैं। जिसमें से एक फैन ने लिखा, “अंकित के लिए पार्टिकुलर लुक काफी अच्छा है” जबकि दूसरे ने कहा, “वर्सेटाइल एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे डूइंग जस्टिस विद थे क्रिटिक्स सो एक्साइटिड फॉर हेर मूवी” Ankita Lokhande
Ankita Lokhande
ये भी पढ़े: Mahashivratri 2024: शिवजी द्वारा धारण करें वस्तुएं से मिलता…
एक और फैन ने कमेंट करते हुए अंकिता की जमुनाबाई के किरदार को प्रभावशाली और दिल को छूने वाला बताया। तो वही कुछ का कहना था कि अंकिता ने अपने किरदार को पूरे दिल से निभाया है। उसके साथ ही अंकित की किरदार के बारे में बात करें तो उन्होंने अपने काम को बेहतरीन तरीके से प्रदर्शित किया है। जो कमेंट सेक्शन में साफ तौर पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े: Anant-Radhika के प्री-वेडिंग से Kokilaben Ambani का डांस हुआ वायरल, इस गाने पर किया परफॉर्म
कैसा है अंकिता का किरदार Ankita Lokhande
फिल्म के अंदर उनकी भूमिका के बारे में बात करें तो अंकिता ने जमुनाबाई का किरदार एक सशक्त महिला के रूप में निभाया है। अंकिता ने इस बारे में कहा जब मेरे लुक पर चर्चा हो रही थी। तो रणदीप ने साफ-साफ कहा था कि वह मुझ पर किसी भी प्रकार का मेकअप नहीं चाहते। वह चाहते थे कि मैं रो और रगड देखो ठीक वैसे ही जैसे यमुनाबाई थी। एक्टिंग करते समय इससे मुझे निखारने में बहुत मदद मिली।
वही बता दे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ रणदीप हुड्डा की निर्देशन में बनी पहली फिल्म है। जो 22 मार्च को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है।
ये भी पढ़े: Bharat jodo nyay yatra: 17 मार्च को समाप्त होगी यात्रा, राहुल गांधी मुंबई रैली से चुनाव अभियान की करेंगे…