India News (इंडिया न्यूज़), Ankita-Vicky Music Video, दिल्ली: बिग बॉस 17 में नजर आने के बाद अंकिता लोखंडे की लाइमलाइट और भी ज्यादा बढ़ गई है। इस शो में वह अपने पति विक्की जैन के साथ नजर आई थी। रियलिटी शो के अंदर दोनों की काफी लड़ाई झगड़ा देखे गए थे, लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को सुधार लिया है। बिजनेसमैन पति और एक्ट्रेस पत्नी एक बार फिर से साथ में नजर आने वाले हैं। जिसको लेकर उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।

  • विक्की और अंकिता का म्यूजिक वीडियो
  • जल्द रिलीज होगा गाना
  • मुग़ल-इ-आज़म की दिलाई याद

Aranmanai 4 का ट्रेलर हुआ रिलीज, खुशी और डर का दिखेंगे कॉम्बिनेशन

म्यूजिक वीडियो का पहला लुक किया शेयर

बता दे की हाल ही में अंकिता लोखंडे ने अपनी सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो का पहला लुक शेयर किया है। यह कपल अब एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आने वाला है। अंकिता लोखंडे ने शनिवार को जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उसमें उनका लुक काफी ज्यादा खूबसूरत नजर आ रहा है। इस गाने का नाम “ला पिला दे शराब” है। वैसे तो गाने की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन विक्की और अंकिता को देखकर लोग अभी से अंदाजा लगाना शुरू कर चुके हैं।

बेटे के प्यार में दीवाने हुए Vikrant Massey, हाथ पर इस चीज का गुदवाया टैटू

मुग़ल-ए-आजम की याद दिलाता है पोस्टर

पोस्टर के पहले लुक को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि अंकिता लोखंडे का अनारकली सूट मुग़ल-ए-आजम की याद दिलाता है और विक्की जैन का लुक पूरी तरीके से पुराने जमाने के मुग़ल-इ-आज़म के सीन को दिखाता है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ला पीला दें शराब जल्दी आपकी आत्मा को मोहित करने के लिए तैयार है”

देश Mandi Lok Sabha Seat: हिमाचल में भाजपा से असंतुष्ट है ये राजघराने, बढ़ सकती है कंगना की चुनौतियां

किस सिंगर ने दी अपनी आवाज

“ला पिला दे शराब” को विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है और इसे मनन भारद्वाज ने लिखा और कंपोज किया है। इसके साथ ही बता दे की विक्की जैन ने इंटरव्यू में अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया था कि वह अंकिता के साथ सॉन्ग करना चाहते हैं और अब दोनों का गाना जल्दी रिलीज होने वाला है।