India News (इंडिया न्यूज़), Anupam Kher Injured During Shoot, दिल्ली: अनुपम खेर हल के दिनों में अपनी आने वाली फिल्म ‘Vijay69’ की शूटिंग में बिजी चल रहें है। जैसा की सभी को पता है की कुछ समय पहले उनके सबसे करीबी दोस्त मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया था और इश खबर की जानकरी खुद अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर लोगो के साथ साझा करी थी। साथ ही अपको बता दें की सतीश कौशिक, अनिल कपूर और अनुपम खेर काफी अच्छें दोस्त है।
वही बता दें की कुछ संय पहले सतीश कौशिक की बर्थ एनिवर्सरी मानाई गई थी। जिसमें वंशिका ने अपने पापा के नाम एक इमोशनल लेटर लिखा था। इस मौके पर अनुपम खेर ने अपने करीबी दोस्त की याद में एक म्यूजिकल नाइट इवेंट का आयोजन भी किया था। इस प्रोग्राम के अदंर अनिल कपूर समेत सतीश कौशिक के कई करीबी दोस्त भी शामिल थे।
अनुपम खेर ने पोस्ट शेयर कर चोट की दी जानकारी
अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा, ”आप स्पोर्ट्स फिल्म करो और आप घायल न हो!! ऐसा कैसे हो सकता है? कल #Vijay69 की शूटिंग के दौरान कंधे में अच्छी खासी चोट लगी। दर्द तो है पर जब कंधे पर sling लगाने वाले भैया ने बताया की उन्होंने ने ही शाहरुख और ऋतिक के कंधों को इस स्लिंग से सजाया था तो पता नहीं क्यों दर्द का एहसास थोड़ा कम हो गया! वैसे अगर थोड़ा जोर से खांसू तो मुंह से हल्की सी चीख जरूर निकलती है! फोटो में मुस्कुराने के कोशिश genuine है! एक दो दिनों बाद शूटिंग जारी रहेगी। वैसे मां ने सुना तो बोली और दिखा अपनी बॉडी दुनिया को!! तुझे नजर लग गई!” मैंने जवाब दिया मां! गिरते है शहसवार ही मैदान ए जंग में वो तिफल क्या गिरेगा जो घुटनों के बल चले!” मां झांपड़ मारते मारते रुक गई!
Anupam Kher Injured During Shoot
अनुपम खेर की आने वाली फिल्में
खेर साहब की फिल्मों की बात करें तो अनुपम खेर की आखिरी फिल्म नीना गुप्ता के साथ ‘शिव शास्त्री बलबोआ’ थी। इसके अलावा वह विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ और कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ में भी नजर आने वाले हैं। जिसे देखने के लिए उनके सभी फैंस बहुत इतजार कर रहें है। इसके साथ ही उनके जल्द की ठीक होने की भी कामना कर रही हैं।
ये भी पढ़े: प्रिया आहूजा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के शो को लेकर कही यह बात, जेनिफर के दावे पर भी दिया जवाब