India News (इंडिया न्यूज़), Aranmanai 4: तमिल फिल्म ‘अरनमनई 4’ जिसमें तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना को साथ देखा गया ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन कमाई की है और अब इस फिल्म को हिंदी में रिलीज करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं बता दें कि इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को फैंस 24 मई से सिनेमाघरों में देख सकते है। इसके साथ ही बता दें कि फिल्म के तमिल वर्जन को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी खूब प्यार दिया था और अब इसके हिंदी वर्जन से भी यही उम्मीद की जा रही है।

‘अरनमनई 4’ के तमिल वर्जन ने कमाई में तोड़े रिकोर्ड

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और राशि खन्ना की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का आंकड़ा पार किया था और जिसमें कहा जा रहा है कि फिल्म जल्द 100 करोड़ के आंकड़ा को भी अपना बना लेगी। बता दें कि फिल्म ने तमिल इंडस्ट्री के रफ पैच को खत्म कर चुकी है और 2024 की पहली तमिल हिट फिल्म बनी है।

इम्पॉसिबल काम को भी चुटकियों में कर लेते हैं Shahrukh, फराह ने इंटरव्यू में शेयर किया अनसुना किस्सा

फैंस को फिल्म आई पसंद Aranmanai 4Aranmanai 4

‘अरनमनई 4’ की बात करें तो फिल्मोग्राफी में ये एक फेमस फिल्म बन गई है, फैंस ने हॉरर-कॉमेडी एक्ट्रेस के काम को काफी पसंद किया है और जिसके बाद तम्मान और राशी के फैंस साथ में और भी प्रोजेक्ट देखने की उम्मीद कर रहे हैं।

इस बीमारी से जूझ रही है Rakhi Sawant, एक्स पति ने दी जानकारी – Indianews

फिल्म में दिखे ये दिग्गज कलाकार

बता दें कि इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के अंदर तमन्ना और राशी के अलावा, रामचन्द्र राजू, संतोष प्रताप, कोवई सरला, योगी बाबू, वीटीवी गणेश, दिल्ली गणेश और के.एस. रविकुमार को भी लीड रोल में देखा गया। Aranmanai 4

Ultracool Star: इस ग्रह पर सूर्य कभी नहीं होता अस्त, एक साल में होते हैं मात्र 17 घंटे-indianews