India News (इंडिया न्यूज़ ), Arbaaz-Shura, दिल्ली: सलमान खान के भाई और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान को हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी के साथ स्पॉट किया गया है। बता दे की अरबाज ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी रचाई है। कपल की शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और परिवार के ही लोग शामिल हुए थे। शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने के तुरंत बाद ही वायरल हो गई थी। वहीं अब पैपराजी ने उन्हें एक और नई जगह पर सपोर्ट किया है।

पैप्स ने किया स्पॉट

पैपराजी ने अरबाज और शूरा को गुरुवार रात बाहर स्पॉट किया। वह पैपराजी के कैमरे की नजरों से बचते हुए नजर आए। जिसमें नई पत्नी को तस्वीरें खिंचवाने से कतरा हुए देखा गया। Arbaaz-Shura

इस लुक में दिखा कपल

कपल की लुक की बात करें तो शूरा ने इस दौरान डेनिम शर्ट के साथ सिल्क जैकेट और स्नीकर्स पहने थे। वही अरबाज ने हॉफ स्लीव्स शर्ट के साथ डेनिम को कैरी किया था।

कब हुई थी पहली मुलाकात

दोनों की पहली मुलाकात की बात करें तो अरबाज की आने वाली फिल्म पठान शुक्ला के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी। ऐसे में 24 दिसंबर को अरबाज की बहन के घर पर निकाह किया था।

 

ये भी पढ़े: