India News (इंडिया न्यूज़), Arbaaz-Sshura, दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान इस समय अपनी नई शादीशुदा जिंदगी को इंजॉय कर रहे हैं। एक्टर ने कुछ समय पहले ही अपनी दूसरी शादी रचाई है और अचानक से वह शूरा खान के साथ निकाह कर रिश्ते बना चुके है। शादी के बाद अरबाज और उनकी पत्नी को आपस में प्यार लुटाते देखा जाता है। वही अक्सर कपल की तस्वीर वायरल होती है, ऐसे में उनकी लाइफ से जुड़ी है खूबसूरत अपडेट सामने आई है।

दूर रहते हुए भी जताया प्यार Arbaaz-Sshura

बता दे की अरबाज अक्सर अपनी वाइफ शूरा के साथ स्पॉट किए जाते हैं। फिलहाल अरबाज अपनी पत्नी से दूर है लेकिन दूर होने के बावजूद भी वह उन्हें स्पेशल फील करना नहीं भोले। जिसकी झलक शूरा ने फैंस को इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दिखाइए। शूरा ने इंस्टा स्टोरी पर एक बुके की तस्वीर शेयर की। जो उनके पति अरबाज खान ने उन्हें भेजा था।

sshura Khan Instagram Story

बुके की बात की जाए तो इसमें पिक और रेड गुलाब दिखे रहे हैं और एक प्यारा सा नोट भी नजर आ रहा है। इस नोट में हाथों से आई लव यू लिखा हुआ है। वही बता दें की शूरा खान ने स्टोरी पर तस्वीर को शेयर करते हुए “यू मेक में स्माइल” लिखा था और फिर इसे स्टोरी को रिपोर्ट करते हुए “आई मिस यू, आई लव यू” अरबाज खान ने लिखा।

Arbaaz Khan Instagram Story

शूरा संग अरबाज ने रचाई दूसरी शादी

अरबाज ने अपनी दूसरी शादी शूरा खान से रचाई है। जो एक सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट है। इनका निकाह 24 दिसंबर को अर्पित शर्मा के घर पर हुआ था। निकाह की सेरेमनी में सिर्फ करीबी परिवार वाले ही शामिल हुए थे और कुछ करीबी दोस्तों को देखा गया था। कपल ने निकाह की तस्वीर और वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की आखिर में बता दे की अरबाज की है दूसरी शादी है और इससे पहले वह मलाइका अरोड़ा से शादी रचा चुकी है। जिससे उनका बेटा अरहान भी है।

 

ये भी पढ़े: