India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में एक जनसभा को संबोधीत करते हुए कहा कि आप कांग्रेस या भाजपा शासित राज्य का नाम बताओ जहां 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो …अगर आप इनमें(कांग्रेस और भाजपा) से किसी को भी वोट देते हैं, तो केवल बिजली कटौती होगी और ये बिजली इतनी महंगी कर देंगे कि आपकी पूरी बचत बिजली के भुगतान में चली जाएगी। अगर आपको बिजली 24 घंटे और मुफ्त चाहिए तो AAP ही एक विकल्प है।