इंडिया न्यूज, मुंबई:

Aryan Khan Bail Hearing Again Postponed: एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी से शाहरूख खान के बेटे आर्यन को ऐसा दबोचा कि वह जेल से बाहर निकलने के लिए तरस गया है। शाहरूख ने बेटे की बेल के लिए पहले भी कोशिश की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। मंगलवार को आर्यन खान की जमानत की अर्जी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार के लिए टाल दिया था। आज यानी बुधवार को एक बार फिर हाईकोर्ट ने आर्यन खान की जमानत अर्जी को एक दिन की टाल दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट अब कल यानी गुरूवार को इस मामले की सुनवाई जारी करेगा।

प्रभाकर सैल ने जिसे बताया सैम डिसूजा वो निकला हैनिक भरत बाफना, पालघर पुलिस को दिया पत्र

क्रूज ड्रग्स केस में आरोपी आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीचा को बुधवार को भी जमानत नहीं मिली है। 8 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद आर्यन के मामले में अब बॉम्बे हाईकोर्ट में गुरुवार दोपहर 2.30 बजे सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह कल एक घंटे में जवाब दे देंगें, तो कल ही मैटर खत्म करने की कोशिश करेंगे।

रोहतगी ने की अरेस्ट मेमो दोबारा देखने की गुजारिश Aryan Khan Bail Hearing Again Postponed

बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन के वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने अरेस्ट मेमो दोबारा देखने की गुजारिश की थी। रोहतगी ने कहा था कि आर्यन को गलत तरीके से गिरफ्तार किया गया। इस केस की जांच उन्हें जमानत मिलने के बाद भी जारी रह सकती है।
इसके साथ ही आज सुनवाई की शुरूआत के दौरान अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई ने भी अपनी दलीलें जज के सामने पेश कीं। अमित देसाई ने कहा कि मेरे क्लाइंट को बिना नोटिस दिए गिरफ्तार किया गया है जो कि गलत है। साथ ही अमित ने पंचनामे पर भी सवाल उठाए।

एनसीबी ने किया था जमानत का विरोध Aryan Khan Bail Hearing Again Postponed

मंगलवार को एनसीबी ने आर्यन की जमानत विरोध करते हुए करते हुए कहा था कि बाहर आने पर आर्यन खान गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। आर्यन के वकील रोहतगी ने एनसीबी के वकील की दलीलों को खारिज करते हुए था कि उनको आर्यन पूरी तरह बेकसूर है।
मंगलवार को ही एनसीबी कोर्ट ने इसी मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों मनीष गढ़ियां और अविन साहू को 50,000 रुपए के मुचलके पर जमानत दे दी थी। दोनों को ड्रग पैडलिंग के आरोप में पकड़ा गया था। इन दोनों की जमानत के बाद अब आर्यन की जमानत का रास्ता खुलता हुआ नजर आ रहा है।

जांच के साथ हो रही छेड़छाड़ Aryan Khan Bail Hearing Again Postponed

मंगलवार को एनसीबी की ओर से दायर लिखित जवाब में कहा गया था कि इस केस की जांच के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश हो रही है। शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी गवाहों के साथ मीटिंग कर रही हैं और जांच को प्रभावित करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में जमानत मिलने पर आर्यन भी गवाहों को प्रभावित कर सकता है। वह देश छोड़कर भाग भी सकता है।

Read More: Katrina to Ranbir इन 10 फिल्मी हस्तियों पर जुर्माना लगा चुके हैं समीर वानखेड़े

Connect With Us : Twitter Facebook