इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Bail Hearing Postponed: एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स पार्टी से शाहरूख खान के बेटे आर्यन को ऐसा दबोचा कि वह जेल से बाहर निकलने के लिए तरस गया है। आर्यन की गिरफ्तारी को 23 दिन बीत चुके हैं। शाहरूख ने बेटे की बेल के लिए पहले भी कोशिश की थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। उसके बाद किंग खान ने अलग-अलग वकीलों का सहारा लिया। आज एक बार फिर मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में गिरफ्तार आर्यन खान की जमानत अर्जी पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक दिन के लिए सुनवाई टाल दी है। कोर्ट अब कल यानी बुधवार को इस मामले की सुनवाई जारी करेगा।
पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने की आर्यन की पैरवी Aryan Khan Bail Hearing Postponed
आज हाईकोर्ट में नामी वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन की पैरवी की है। केस की सुनवाई शुरू होते हुी एनसीबी के वकील ने दलीलें पेश कर आर्यन को जमानत देने का विरोध किया। जांच एजेंसी ने कहा कि जमानत मिलने पर आर्यन गवाहों को प्रभावित कर सकता है। वह देश छोड़कर भाग सकता है।
एनसीबी के वकील की दलीलें के जवाब में आर्यन के वकील रोहतगी ने कहा कि मेरे क्लाइंट के खिलाफ ड्रग लेने, उसे खरीदने-बेचने का मामला नहीं है। वह अरबाज मर्चेंट के अलावा ड्रग से संबंध रखने वाले किसी शख्स को नहीं जानता है। अरेस्ट मेमो से ऐसा लग रहा है कि आर्यन ड्रग्स रखे हुए थे। मेरा क्लाइंट एनसीबी के किसी अफसर पर आरोप नहीं लगा रहा है।
आर्यन को सुधार का दें मौका Aryan Khan Bail Hearing Postponed
आर्यन के वकील रोहतगी ने कहा कि “मुझे विटनेस नंबर 1 और 2 यानी प्रभाकर सैल और केपी गोसावी से कोई मतलब नहीं है, न ही मैं उन्हें जानता हूं। रोहतगी ने कहा कि ये यंग बॉयस हैं। उन्हें सुधार गृह में भेजा जा सकता है। उन पर मुकदमा नहीं चलाया जाना चाहिए। मैंने अखबारों में भी पढ़ा है कि सरकार सुधार के बारे में बात कर रही है।”
“आर्यन और अरबाज 2 अक्टूबर की दोपहर को क्रूज टर्मिनल पहुंचे थे। एनसीबी के कुछ लोग पहले ही टर्मिनल पर मौजूद थे। उनके पास कुछ इन्फॉर्मेशन थी। मेरे क्लाइंट आर्यन और अरबाज को क्रूज पर चढ़ने से पहले ही पकड़ लिया गया। मेरे क्लाइंट से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। उसके ड्रग लेने की बात भी साबित नहीं हुई है। उसका अब तक कोई मेडिकल टेस्ट भी नहीं कराया गया है।”
आर्यन क्रूज पार्टी में स्पेशल गेस्ट के तौर पर हुआ था शामिल Aryan Khan Bail Hearing Postponed
मुकुल रोहतगी रोहतगी ने आगे कहा है कि यह सारा मामला 2 अक्टूबर से शुरू हुआ था। आर्यन क्रूज पार्टी का कस्टमर नहीं था। वह उसमें एक स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल हुआ था। उसे प्रतीक गाबा नाम के आदमी ने बुलाया था, जो खुद को इवेंट मैनेजर बता रहा था। गाबा आर्यन और अरबाज मर्चेंट को जानता था।
Read More: Aryan Drug Case NCB ने आर्यन की जमानत के विरोध में दाखिल किया जवाब