इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan Drugs Case New Twist: मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गवाह विवाद में एक और नया मोड़ सामने आ रहा है। प्रभाकर सैल ने अपने इंटरव्यू में जिस व्यक्ति की फोटो को सैम डिसूजा बताया था, दरअसल वो हैनिक भरत बाफना है। बाफना ने पालघर पुलिस को एक पत्र देकर अपनी फोटो और मोबाइल नंबर के दुरुपयोग का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी सारी जानकारी Aryan Khan Drugs Case New Twist
पालघर पुलिस को दिए पत्र में बाफना ने कहा है कि ये सही है कि वो प्रभाकर से एक या दो बार मिला है लेकिन वो क्रूज ड्रग्स केस के बहुत पहले की बात है। जहां तक 3 अक्टूबर की बात है तो उस दिन वो पालघर में अपने घर पर ही था। हैनिक भरत बाफना ने दावा किया है कि वो एक कारोबारी परिवार से है.। प्रभाकर ने जब से उसका फोटो और नंबर को वायरल किया है, तब से उसे बहुत फोन आ रहे हैं और उसकी जान को खतरा पैदा हो गया है।
प्रभाकर ने लगाए थे आरोप Aryan Khan Drugs Case New Twist
आर्यन खान के खिलाफ केस में गवाह बनाए गए प्रभाकर सेल ने एक हलफनामा देकर एनसीबी के जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े और दूसरे गवाह केपी गोसावी के खिलाफ बड़े आरोप लगाए हैं। प्रभाकर सेल ने आरोप लगाया था कि उसने केपी गोसावी और सैम डिसूजा को 25 करोड़ रुपये की बात करते सुना था और 18 करोड़ पर बात बन गई है। गोसावी और सैम ने कथित तौर पर 8 करोड़ रुपये एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े को देने की बात कही थी।