India News (इंडिया न्यूज),Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जो आपके चेहरे पर एक मुस्कान के लिए काफी होती हैं। इन वीडियो को देखने के बाद हम लोग हंसी नहीं रोक पाते। वहीँ अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ये वीडियो एक देसी दादी का है। इस दौरान वीडियो में देसी दादी फोन पर बात करती नजर आ रही हैं। उनके बात करने के अंदाज से लग रहा है कि वो हरियाणा की रहने वाली हैं।
- वायरल हुआ वीडियो
- कॉल पर क्या बोलीं दादी
पाकिस्तान में किसके पास है खरतरनाक परमाणु बम का रिमोट, जंग होने पर कौन देगा आदेश?
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, हुआ ये कि किसी ने नंबर डायल कर दादी को दिया, लेकिन दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने फोन नहीं उठाया, फिर फ़ोन से ही आवाज आने लगी, जिसमें बच्ची कहती है कि दूसरी तरफ वाला शख्स फोन नहीं उठा रहा है, थोड़ी देर बाद कोशिश करना। फिर क्या था दादी को गुस्सा आ गया और उन्होंने उसे खूब डांटा। दादी ने जो कुछ भी कहा, उसे सुनने के बाद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है। वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी काबू नहीं कर पाएंगे।
कॉल पर क्या बोलीं दादी
इस वीडियो में दादी हरियाणवी में फोन पर बात करती नजर आ रही हैं। दरअसल, कोई व्यक्ति फोन डायल कर दादी को देता है। लेकिन दूसरी तरफ मौजूद शख्स फोन नहीं उठाता। इस दौरान महिला कंप्यूटर जनरेटेड आवाज में बोलती है- जिसे आप कॉल कर रहे हैं, वो फोन नहीं उठा रहा है। वहीँ बीएस महिला की इस आवाज पर देसी दादी भड़क जाती हैं और कहती हैं, फिर क्यों उठा रहे हो। जब हम कॉल कर रहे हैं तो तुम्हें क्या परवाह।भैया बताओ मुझ पर क्या असर हो रहा है। तुम बीच में क्यों कूद पड़े। इसवीडियो में हरियाणवी दादी का अंदाज देख आप भी हँसते हसंते पागल हो जाएंगे।