India News (इंडिया न्यूज़), Farah Khan and Shah Rukh Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और फेमस कोरियोग्राफर-डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) की दोस्ती इंडस्ट्री में कई सालों पुरानी है। बताया जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर हुई थी। 30 साल पहले इस फिल्म ने सेट पर मिले दोनों दोस्त, जो आज भी एक-दूसरे के साथ जुड़े हुए हैं। अब हाल ही में फराह खान ने अपनी कई पुरानी बातों का खुलासा किया है। दरअसल, ये किस्सा उनकी डिलीवरी से जुड़ा हुआ है।

अस्पताल में शाहरुख को देख मच गई थी भगदड़

शादी के 8 महीने बाद Sreejita De-Michael ने रखा अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, लाल लंहगें में तस्वीरें की शेयर – India News

रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि फराह खान ने अपनी आईवीएफ के जरिए अपने तीनों बच्चों को जन्म दिया था। डायरेक्टर ने अपनी डिलीवरी के दिन को याद करते हुए कहा, “15 साल पहले जब मेरी डिलीवरी हो रही थी तब कमरे में 35 लोग थे। यह उनके लिए एक रियल अनुभव था। जब मैं अस्पताल में भर्ती हुई थी तो शाहरुख मुझसे मिलने अस्पताल पहुंचा था और वहां भगदड़ मच गई थी। हर कोई उसे देखने आ रहा है। अस्पताल के मरीज आईवी ड्रिप लेकर बाहर आ गए थे।”

रॉयल लुक में नजर आए Saif Ali Khan, मुंबई की सड़कों पर महाराजा स्टाइल में घूम रहे एक्टर का वीडियो हुआ वायरल – India News

शाहरुख के सामने इस वजह से रो गई थी फराह

Aryan Khan की वेब सीरीज Stardom के सेट से सामने आया वीडियो, कूल लुक में नजर आए Shah Rukh Khan के लाडले – India News

इस दौरान फराह ने ये भी बताया है कि जब वो कंसीव नहीं कर पा रही थीं तो शाहरुख के सामने रोई भी थीं। उन्होंने कहा, “एक दिन जब हम फिल्म ओम शांति ओम की शूटिंग कर रहे थे। तब लंच ब्रेक के बीच में मुझे डॉक्टर का फोन आया और उन्होंने कहा था इस बार भी नहीं हो पाया। इसी बीच उन्होंने मुझे शूटिंग के लिए वापस बुलाया। मैं अंदर गई और शाहरुख को पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है। उन्होंने सभी को ब्रेक लेने के लिए कहा और मुझे अपनी वैन में ले गए। जहां मैं उसके सामने करीब एक घंटे तक रोती रही।”