India News (इंडिया न्यूज़), Suniel Shetty on Athiya Shetty Pregnancy: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) 60 पार की उम्र में भी अपने लुक्स को जबरदस्त तरीके से मेंटेन रखते हैं। उनके चेहरे से उनकी एज का पता ही नहीं लगता। सुनील शेट्टी इन दिनों ‘डांस दीवाने’ रियलिटी शो जज कर रहें हैं। बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ वो इस शो के को-जज हैं। कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो ‘डांस दीवाने’ में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद फैंस ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि दीपिका पादुकोण (Deepika Paduone) के बाद अथिया भी गुड न्यूज सुना सकती हैं।

भारती सिंह ने सुनील शेट्टी ने नाना बनने को लेकर पूछी ये बात

Malaika Arora की मां संग Arbaaz Khan के पिता सलीम एक ही कार में हुए स्पॉट, नेटिज़न्स ने दिए ऐसे रिएक्शन – India News

दरअसल, शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो सामने आया है। इस वीडियो में होस्ट भारती सिंह (Bharti Singh), सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित से बाते करती नजर आ रही हैं। भारती कहती हैं, “सुनील सर आपकी बेटी के बच्चे होंगे, आप नाना बन जाओगे।” इसके जवाब में सुनील कुछ ऐसा कहते हैं, जिससे अथिया की प्रेग्नेंसी के कयास लगने शुरू हो गए। सुनील शेट्टी ने जवाब में कहा, “हां अगले सीजन में जब मैं आउंगा, तो मैं नाना की तरह स्टेज पर चल रहा होउंगा।” एक्टर का ये स्टेटमेंट लाइमलाइट बटोर रहा है।

25 हजार लोगों की भीड़ ने Salman Khan को घेरा, नकली कारों में छिपाकर ऐसे निकाला बाहर – India News

केएल राहुल संग शादी के बाद से फिल्मों में नहीं दिखीं अथिया

आपको बता दें कि अथिया और केएल राहुल (KL Rahul) ने सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी की थी। कपल ने 23 जनवरी, 2023 को सात फेरे लिए थे। जहां अथिया शेट्टी फेमस स्टार किड और बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं। वहीं, केएल राहुल भी नामी क्रिकेटर हैं। शादी के बाद से अथिया को किसी भी फिल्म या ओटीटी प्रोजेक्ट में नहीं देखा गया है। फैंस एक्ट्रेस को वापस से एक्टिंग करते देखने के लिए बेताब हैं।