India News (इंडिया न्यूज़), Atif Aslam, दिल्ली: कई बॉलीवुड ट्रैक गाने वाले पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम लगभग सात साल बाद वापसी कर रहे हैं। सिंगर ने 90 के दशक की लव स्टोरी ऑफ 90s के साथ काम करने का फैसला किया है। अमित कसारिया द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में अध्ययन सुमन और मिस यूनिवर्स दिवा दिविता राय मुख्य भूमिका में हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 90 के दशक की लव स्टोरी के निर्माता और वितरक हरेश संगानी और धर्मेश संगानी ने कहा, ”आतिफ असलम के लिए 7-8 साल बाद वापसी करना बहुत आश्वस्त करने वाली बात है। खुश हूं क्योंकि उन्होंने हमारी फिल्म ‘लव स्टोरी ऑफ 90s’ में पहला गाना गाया है। आतिफ असलम के फैंस बहुत खबर को सुनने के बाद काफी खुश है। वह हमारी फिल्म के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।’
ये है कुछ आतिफ असलम के टॉप गाने
आतिफ ने बॉलीवुड में कई गाने गाए है। जो फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। इन गानों को आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में देखा जाता है। इन गानों की लिस्ट को देखे तो इसमें पिया ओ रे पिया (तेरे नाल लव हो गया),तू जाने ना (अजब प्रेम की गजब कहानी), तेरा होने लगन हूं (अजब प्रेम की गजब कहानी), आदत (कलयुग), दूरी, वो लम्हे वो बातें (जहर), ओ साथी (बागी 2), मैं रंग शरबतों का ( फटा पोस्टर निकला हीरो), पानी सा (सत्यमेव जयते), बखुदा तुम्ही हो (किस्मत कनेक्शन), बे इन्तेहां (रेस 2), जीना जीना (बदलापुर), जीने लगा हूं (रमैया वस्तावैया)
कैसी रहेगी शुरुआत
आखिर में ये सबाल उठता है कि इतने सालों के लंबे इंतजार के बाद फैंस उनकी फिल्म को कैसी रिएक्शन देते है। क्योकि कई लंबे समय से फिल्मों में कलाकारों के काम को फैंस द्वारा पसंद नहीं किया जा रहा है। ऐसे में फैंस का रिएक्शन देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़े:
- Ananya-Sara: एक फिल्म में नजर आने वाली है ये दो एक्ट्रेस, बी-टाउन की है बेस्ट गर्लफ्रेंड
- Budget 2024 LIVE Updates: आज पेश होगा अंतरिम बजट, टैक्सपेयर्स को मिलेगी गुड न्यूज? पढ़िए बड़े अपडेट
- दिल्ली -NCR में हुई झमाझम बारिश, दिन में छाया अँधेरा, Low Visibility के चलते…