Atiq Ahmad Killed: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद की पुलिस कस्टडी में हत्या किए जाने पर अब कांग्रेस के एक प्रत्याशी ने योगी सरकार के ऊपर अतीक की हत्या का आरोप लगाते हुए उसे भारत रत्न दिए जाने की मांग उठाई है। इसके साथ ही कांग्रेस के कैंडिडेट ने अतीक को शहीद करार दिया।

दरअसल, कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी राजकुमार उर्फ़ रज्जू भैया ने अतीक अहमद को शहीद करार देते हुए उसे भारत रत्न देने की केंद्र सरकार से मांग की है। कांग्रेस प्रत्याशी ने ये भी कहा कि चूंकि माफिया ने शाहदत पाई है इसकी वजह से उसे राष्ट्रीय सम्मान दिया जाने चाहिए था, यानि जब उसको सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया उस वक्त तिरंगे में लपेटा जाना चाहिए था।

कौन हैं राजकुमार सिंह

राजकुमार सिंह उर्फ रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी के पुराने नेता हैं, वे नगर निगम के वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। वे पहले भी पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं कांग्रेस उम्मीदवार का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने कांग्रेस उम्मीदवार को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्हें कोतवाली थाने में रखा गया है।

ये भी पढ़ें- BJYM leader Killed: कर्नाटक के हुबली में बीजेपी युवा मोर्चा नेता की हत्या, पुलिस ने कहा- जांच जारी