India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Audio Launch, दिल्ली: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान की रिलीज में सिर्फ 10 दिन ही बाकी रह गए है। ऐसे में शाहरुख खान भी फिल्म से जुड़े कंटेंट को लगातार अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा रहे हैं। इसके साथ ही फिल्म के लुक और म्यूजिक ने भी लोगों के बीच जोश के लेवल को दुगना कर दिया है।
बता दे की फिल्म के अंदर का साउंड ट्रैक अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा कंपोस्ट किया गया है। जिसके तीन गाने रिलीज हो चुके हैं ‘जिंदा बंदा,’ ‘चलेया,’ और ‘नॉट रमैया वस्तावैया’ ऐसे में खबर आई है की फिल्म ऑर्गेनाइजेशन ने अपने स्पेशल ऑडियो लॉन्च इवेंट को चेन्नई में ऑर्गेनाइज किया है। जिसकी स्टेज प्रिपरेशन और पैसेज की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो चुके हैं। इसके साथ ही बता दे की फिल्म मेकर एटली ने भी अपनी एक्साइटमेंट को पिक्चर के साथ साझा किया है।
प्री-रिलीज इवेंट को शाहरुख खान करेंगे अटेंड
बता दे कि कल शाहरुख खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक स्पेशल अनाउंसमेंट की जिसमें उन्होंने बताया कि वह 30 अगस्त को चेन्नई में होने वाले स्पेशल प्री-रिलीज इवेंट में शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने वेन्यू, टाइमिंग और इवेंट के बारे में भी इनफॉरमेशन अपने फैंस के साथ साझा की शाहरुख खान ने अपने ट्वीट में लिखा, “वनक्कम चेन्नई, मैं आ रहा हूँ!!! साई राम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी जवान – लड़कियाँ और लड़के तैयार रहें… मैं आप सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूँ! अगर पूछा जाए तो शायद कुछ ठांय-ठांय भी कर सकता हूं। कल दोपहर 3 बजे से मिलते हैं।”
इवेंट की कोई तस्वीर हुई वायरल
शाहरुख खान की अनाउंसमेंट के बाद से ही इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी। तस्वीरों में एक कॉलेज कैंपस को सजा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही इस इवेंट में जाने वाले पैसेज भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।
डायरेक्टर ने की एक्साइटमेंट शेयर
इसके साथ ही बता दे की डायरेक्टर एटली ने भी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए प्री-रिलिजि की कुछ तस्वीरें साझा की। बता दें कि तस्वीर में स्टेज को पूरी तरीके से सजा हुआ देखा जा सकता है। साथ ही एटली ने कैप्शन में लिखा, “हर किसी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। 3 साल बाद #जवान प्री रिलीज़ इवेंट, दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक @sairamec।”
प्री-रिलीज इवेंट के बारे में जाने सब कुछ
खबरों के हवाले से पता चला है कि फिल्म की ऑडियो लॉन्च का इवेंट रखा गया है। इसके साथ ही बता दे कि इस इवेंट में फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति के होने की भी बात कही गई है। इसके साथ ही खबर यह भी है की फिल्म के अंदर म्यूजिक को कंपोज करने वाले अनिरुद्ध रविचंदर इवेंट के दौरान लाइफ परफॉर्म भी कर सकते हैं।
फिल्म के अंदर सान्या मल्होत्रा और प्रियामणि भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी। इसके साथ ही दीपिका पादुकोण इसमें कैमियों किरदार निभाते हुए देखी जा सकती हैं। वही फिल्म जवान 7 सितंबर को दुनिया भर की सिनेमाघर में रिलीज की जाएगीष इसके साथ ही फिल्म को लेकर खास बात बताए तो कल दुबई में इसका ट्रेलर लॉन्च किया जाना है।
ये भी पढ़े: एकता कपूर को मिल रहा है डायरेक्टरेट अवॉर्ड, तस्वीर शेयर कर खुशी की साझा