India News (इंडिया न्यूज),Aunty Dance Viral Video: पारिवारिक फंक्शन हो या पूजा कार्यक्रम, अब हर खुशी के पल कैमरे में कैद हो रहे हैं। लोग घर में ही छोटे-छोटे फंक्शन में खूब मस्ती कर रहे हैं और अपने जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर वाहवाही बटोर रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद किसी के भी पैर थिरकने लगेंगे। दरअसल, घर में पूजा का कार्यक्रम था और इस आंटी ने अपने डांस से तहलका मचा दिया।

आंटी ने किसी भजन या बॉलीवुड गाने पर नहीं बल्कि एक भोजपुरी गाने पर इतनी तेज गति से डांस किया है कि देखने वालों का ध्यान एक पल के लिए भी इधर से उधर नहीं जाने वाला है। माता की चौकी के सामने घर की अन्य महिलाओं के बीच आंटी इतने जोरदार तरीके से डांस कर रही हैं कि आपका दिल भी नाचने लगेगा।

क्या आपने देखा आंटी का डांस?

वीडियो में आप देख सकते हैं कि हरे रंग की साड़ी पहने आंटी ने अपना पल्लू कसकर बांधा हुआ है और भोजपुरी गाने ‘नदिया बीच नैया डोले’ पर जमकर डांस कर रही हैं। आंटी पूरे स्वैग और एक्सप्रेशन के साथ डांस कर रही हैं और उनका हर स्टेप देखने लायक है। आंटी ने गाने के हर स्टेप को अपने अंदाज में फॉलो किया है। वहीं घर की दूसरी महिलाएं आंटी के डांस का लुत्फ उठा रही हैं। इन्हीं में से एक आंटी आईं और उन्होंने डांस कर रही आंटी पर पैसे फेंकने का स्टेप किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे आंटी के डांस के इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं कमेंट बॉक्स में ज्यादातर यूजर्स ने आंटी के डांस पर फायर इमोजी पोस्ट किए हैं।

Viral Video: खतरे में इंसानी अस्तित्व! मानव जैसा दिखने वाला Robot देख लोगों की थर्राई आत्मा, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

आंटी का डांस देख लोग हैरान

आंटी के डांस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने आंटी के डांस पर लिखा, वाह आंटी जी, कमाल का माइंड ब्लोइंग डांस परफॉर्मेंस। दूसरे यूजर ने लिखा, उम्र सिर्फ एक नंबर है।. तीसरे यूजर ने लिखा, आंटी अमर रहे। चौथे यूजर ने लिखा, आंटी ने जबरदस्त माहौल बना दिया है। पांचवें यूजर ने लिखा, पुराने खिलाड़ी मैदान में आ गए हैं। अब लोग आंटी के इस दमदार डांस पर ऐसे मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

Viral Video: चोटी पकड़ कर घसीटा, कपड़े फाड़े… लाज शर्म छोड़कर गली के लफंगों की तरह लड़ने लगीं कॉलेज की लड़कियां