India News (इंडिया न्यूज), Cricket Viral Video : भारत ने कल 04 मार्च को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। भारतीय टीम की इस जीत के बाद से सोशल मीडिया पर कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब इस कड़ी में एक ऑस्ट्रेलियन फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फैन ऑस्ट्रेलियन जर्सी में दिखाई दे रहा है। खास बात ये है कि वो भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगा रहा है।

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये कल दुबई में हुए मैच का है। जहां पर भारत के हाथों ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो कल का नहीं बल्कि साल 2021 का है।

कौन था वो ‘गद्दार हिंदू’ राजा, जिसे दिल्ली में आज भी पड़ती हैं गालियां? हवेली से लेकर गली तक हुई बदनाम, कहानी सुनकर भड़क जाएगा हर हिंदुस्तानी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का है वीडियो

जानकारी के लिए बता दें कि ये वायरल वीडियो साल 2021 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का है। उस दौरान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया में हो रही थी। उसे सीरीज को भी भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। उसी दौरान ये वीडियो सामने आया था, जिसमें एक कंगारू क्रिकेट फैन है जिसने पीली जर्सी पहन रखी है और इसमें दिख रहा है कि वो किस तरह से भारत माता की जय और वंदे मातरम जैसे नारे लगा रहा है।

कंगारूओं को उन्हीं की धरती पर हराया

टीम इंडिया की शुरुआत इस टेस्ट सीरीज में काफी खराब रही थी जब विराट की कप्तानी में टीम इंडिया को पहले ही टेस्ट यानी एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं इस टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम टेस्ट के अपने सबसे कम स्कोर 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद टीम इंडिया ने जैसी वापसी की उसकी कल्पना तो कोई भी नहीं कर रहा था।

सबका यही कहना था कि, विराट के बाद टीम इंडिया शायद ही ये टेस्ट सीरीज जीत पाए। पर एडिलेड में हार के बाद टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीता, सिडनी में मैच ड्रॉ कराया और फिर से ब्रिसबेन में टेस्ट जीतकर खिताब अपने नाम किया। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने गाबा में ऑस्ट्रेलियाई टीम पर एतिहासिक जीत हासिल करते हुए चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की।

भारत का वो प्रधानमंत्री, जिसने चुपचाप देश के बाहर छपवाई इंडियन करेंसी! जब खुला राज तो मच गया हंगामा