India News (इंडिया न्यूज), Auto Driver Angry After Ride Was Cancelled: बेंगलुरु में दिनदहाड़े दो महिलाओं के साथ ऑटो चालक ने मारपीट की है। घटना के बाद से शहर में सुरक्षा को लेकर बहुत ही बड़े सवाल उठ रहे हैं। अगर बेंगलुरु जैसे बड़े शहर में महिला की सुरक्षा का ये हाल है तो आप छोटे शहरों की कल्पना खुद कर लीजिए। बहरहाल इस बदतमीजी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ऑटो चालक गुस्से में है और लड़कियों से बहस कर रहा है। अचानक ऑटो चालक एक युवती को थप्पड़ मार देता है। इस वीडियो में ऑटो ड्राइवर ये कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि, “’तेरा बाप देता है क्या गैस…” , जब महिलाओं ने राइड कैंसिल की तो ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की और एक लड़की को थप्पड़ भी मार दिया।
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर इस बहस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला बेंगलुरु का है, जहां एक ऑटो ड्राइवर ने दो महिलाओं के साथ हाथापाई की है। दावा किया जा रहा है कि ऑटो राइड कैंसल करने से नाराज ऑटो ड्राइवर ने महिलाओं से बहस की और उनमें से एक को थप्पड़ भी मारा है। इस दौरान महिलाएं दूसरे ऑटो में बैठी थीं।
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग शहर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। साथ ही, बेंगलुरु पुलिस से मामले पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं यूजर्स ने ‘ओला’ जैसी कंपनियों से भी सवाल पूछ रहे हैं कि क्या वो अपने ड्राइवरों की पृष्ठभूमि की जांच करते हैं या नहीं।
करीब दो मिनट का है वीडियो
यह वायरल वीडियो करीब 2 मिनट का है। जिसमें सबकुछ साफ देखा जा सकता है कि ऑटो चालक ऊंची आवाज में एक अन्य ऑटो में बैठी युवतियों से बात कर रहा है। लड़कियां उससे कह रही है कि आप चिल्ला क्यों रहे हो। इस पर ऑटो चालक कहता है कि तेरा बाप देते हैं क्या गैस। इतने में दूसरी लड़की कहती है कि आप बदतमीजी मत कीजिए, मैं पुलिस के पास जाऊंगी।
इस पर ऑटो चालक पीछे हटता है और बिंदास होकर कहता है- हां जाओ, फिर वह कहता है कि चल पुलिस के पास । लड़की बोलती है कि क्या गलती कर दी अगर कैंसल कर दी, आप लोग नहीं करते हमारी राइड कैंसल। बहस के दौरान ही ऑटो चालक लड़की को थप्पड़ मारता है। फिर कुछ और देर झगड़ने के बाद वहां से चुपचाप ऑटो लेकर गोली हो जाता है।
एक मिनट में महाभारत का युद्ध खत्म कर देता ये योद्धा, सिर्फ इस वजह से कुछ नही कर पाया?