India News (इंडिया न्यूज़), Avantika Vandanapu-Rapunzel, दिल्ली: इंडियन अमेरिकन एक्ट्रेस अवंतिका वंदनापू जिन्हें अपने “मिन गर्ल्स” में किरदार के लिए काफी प्रशंसा मिली। वह लगातार हॉलीवुड में अपना काम मजबूत करती जा रही है। वही अब अफवाह के आलम में खबर ऐसी भी है कि उन्हें रपुंजल के किरदार के लिए डिज्नी ने सिलेक्ट किया है। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस और नेटीजंस द्वारा रिएक्शन देते हुए इसकी आलोचना की जा रही है।

  • इंडियन अमेरिकन एक्ट्रेस बनेंगी रपुंजल
  • इस वजह से हो रही ट्रोल
  • सोशल मीडिया पर फैंस का सपोर्ट

रपुंजल के किरदार में इंडियन गर्ल

बता दे कि अफवाह के आलम में यह बताया जा रहा है कि इंडियन अमेरिकन एक्ट्रेस अवंतिका को डिज्नी ने रपुंजल के किरदार के लिए सिलेक्ट किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी रिएक्शन को देते हुए इस पर खेद जताने लगे हैं। बता दे की एक्ट्रेस को रेसिजम का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद से उनकी पोस्ट के नीचे कई तरह के कमेंट को देखा गया है।

अभी तक डिज्नी ने किसी भी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन उसके बावजूद भी टिक टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लगातार एक्ट्रेस को लेकर रेसिस्ट कमेंट किया जा रहे हैं और अपने विचारों को लोग लगातार कमेंट में सभी के सामने रख रहे हैं। Avantika Vandanapu-Rapunzel

Bade Miyan Chhote Miyan Review: एक अनजाने दुश्मन से लड़ने के लिए निकल पड़ी है अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की दमदार जोड़ी

ऐसे आए कुछ रेसिस्ट कमेंट Avantika Vandanapu-Rapunzel

वही सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कमेंट की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, “रपुसंक को एक ब्लंट और व्हाइट लड़की होना चाहिए” वही एक और कमेंट आया, “रपुंजल की कहानी एक जर्मन लोक स्टोरी है, यह किसी भारतीय द्वारा नहीं प्ले की जा सकती” ऐसे में एक यूजर्स ने “डिस्गस्टिंग” जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी किया और कई लोगों का कहना था कि रपुंजल की कहानी को बर्बाद किया जा रहा है।

Bad Comments

A R Murugadoss के साथ Salman Khan ने मिलाया हाथ, Sikandar में आएंगे नजर

डिज्नी की फैसले को किया ट्रोल

इसके साथ ही कमेंट से डिज्नी को भी ट्रोल किया गया। जिसमें कहा गया कि डिज्नी ने “द लिटिल मरमेड” में भी यही छेड़खान की थी। जिसमें उन्होंने इंडियन और हेली को किरदार के लिए चुना था और रपुंजल के साथ भी यही करने वाले हैं। Avantika Vandanapu-Rapunzel

फैंस की एक्ट्रेस की सुरक्षा Avantika Vandanapu-Rapunzel

इसके साथ ही साउथ एशियन फैंस इसमें एक्ट्रेस की बचाव के लिए सामने आए। जिसमें उन्होंने उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कहानी एक नए तौर पर सबके सामने आने वाली है। वह लोग बस यह आशा करें कि उनके लिए पिक्चर है ही नहीं बाकी हम लोग इंजॉय करेंगे।

Good Comments

जल्द ही लांच होगा 2024 Bajaj Pulsar NS400, मार्केट में इस दिन मारेगी एंट्री

इसके अलावा भी कई लोगों ने मेरी रपुंजल करके कमेंट करते हुए उन्हें सपोर्ट किया। कई फैन पेज द्वारा भी एक्ट्रेस को लगातार सपोर्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया, “यह देखकर सचमुच दुख हुआ कि लोग कितनी आसानी से किसी के लिए गंदे शब्द बोल सकते हैं, यदि उसे रपुंजल के रूप में चुना गया है तो वह मेरी रपुंजल है, यह दुनिया का अंत नहीं है, यह एक फिल्म है एक फेमस फिल्म है, हां लेकिन फिर भी सिर्फ एक फिल्म”