India News (इंडिया न्यूज़), Ayushmann With Daughter, दिल्ली: आयुष्मान खुराना बॉलीवुड की सबसे मेहनती और कमल के एक्ट्रेस में गिने जाते हैं। वहीं एक्टर किसी पहचान की मोहताज नहीं है। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के साथ फैमिली को भी काफी अच्छे से बैलेंस किया है। वही हाल ही में एक्टर ने अपनी बेटी के साथ एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया।

सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो

बता दे की आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी संग एक्टर का एक डांस वीडियो शेयर किया। वीडियो में आयुष्मान खुराना ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म फाइटर के गाने “शेर खुल गए” पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी बेटी वरुष्का भी उनके साथ कदम से कम मिलते देखी जा सकती है।

शेर खुल गए पर एक्टर ने किया डांस

वीडियो शेयर करते हुए ताहिरा कश्यप में लिखा, “घर के शेर खुल गए यह आपकी (ऋतिक रोशन और दीपिका) डांस स्टेप्स को फॉलो नहीं कर रहे हैं, क्योंकि वह ऐसा नहीं कर सकते। फिल्म के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं इंतजार नहीं कर सकते”

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर की रिलीज डेट की बात करें तो यह 25 जनवरी 2024 को थिएटर में रिलीज होगी। इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है। जिसमें दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर को भी अहम भूमिका निभाते भी देखा जाने वाला है।

इस फिल्म में नजर आने वाले हैं आयुष्मान

आयुष्मान के काम की बात करें तो एक्टर को आखिरी बार कॉमेडी फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” में देखा गया था। फिलहाल में किसी नए प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन मैं जल्दी इसके अनाउंसमेंट करने वाले हैं।

 

ये भी पढ़े: