India News (इंडिया न्यूज), Baba Ramdev Viral Video: पतंजलि के सह-संस्थापक रामदेव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। वीडियो में रामदेव कोल्ड ड्रिंक्स की तुलना ‘टॉयलेट क्लीनर’ से करते हैं। साथ ही वे दूसरी शर्बत कंपनियों पर तंज कसते हुए उन पर शरबत जिहाद करने का आरोप लगाते हैं। अब उनके इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है। दरअसल,  पूरा मामला ये है कि, गुरुवार (3 अप्रैल, 2025) को रामदेव ने यह वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। 10 मिनट के इस वीडियो में वे पतंजलि के शरबत का प्रचार करते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए रामदेव ने कैप्शन में लिखा, “ठंडा मतलब टॉयलेट क्लीनर और शरबत जिहाद का क्या है स्वदेशी सनातन सात्विक विकल्प।”

वीडियो हो रहा है वायरल

बाबा रामदेव के इस वीडियो के सामने आते ही इसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अधिकतर लोग इस वीडियो की 42 सेकंड की क्लिप शेयर कर रहे हैं और इस पर अपनी आपत्ति जता रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में बाबा रामदेव कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, मैं आपको ये बातें इसलिए बता रहा हूं, क्योंकि गर्मी में प्यास बुझाने के नाम पर लोग ठंडा यानी ‘टॉयलेट क्लीनर’ पीते रहते हैं।

अमेरिका से लाया जा रहा ऐसा आतंकी, खोलेगा मुंबई हमले के सारे राज, सालों बाद मासूमों के गुनाहगार को जहन्नुम का कराया जाएगा दीदार

उसके शरबतों के पैसों से मस्जिद और मदरसे बनते हैं

एक तरफ ‘टॉयलेट क्लीनर’ का हल्ला है, वहीं दूसरी तरफ शरबत के नाम पर एक कंपनी है जो शरबत तो देती है लेकिन वो शरबत से जो पैसा मिलता है उससे मदरसे और मस्जिदें बनवाती है। ठीक है उनका मजहब है। लेकिन आप यदि वो शरबत पिएंगे तो मस्जिद और मदरसे बनेंगे और तो वहीं, अगर आप पतंजलि का गुलाब का शरबत पीते है तो गुरुकुल बनेगा, आचार्य कोलम बनेगा, पतंजलि विश्वविद्यालय, भारतीय शिक्षा बोर्ड आगे बढ़ेगा। इसलिए मैं कहता हूं ये शरबत जिहाद भी ,जैसे लव जिहाद और वोट जिहाद चल रहा है न, ऐसे शरबत जिहाद भी चल रहा है।

सिर्फ 2 रुपए की ये देसी चीज़ करेगी कमाल! मिनटों में घटाएगी यूरिक एसिड, जोड़ों का दर्द होगा छू मंतर, डॉक्टर भी रह गए हैरान