India News (इंडिया न्यूज),  Baba Venga Predication: जाने-माने भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने वर्षों पहले कई ऐसी भविष्यवाणियां की थीं, जो आज सच साबित हो चुकी हैं। और हो भी रहीं हैं। अब उनकी एक और नई भविष्यवाणी चर्चा में बनी हुई हैं। बाबा वेंगा के मुताबिक, साल 2262 में मंगल ग्रह पर उल्कापिंडों की भीषण बारिश होगी, जिससे यह पूरा ग्रह नष्ट हो सकता है। यह वही ग्रह है, जहां वैज्ञानिक भविष्य में इंसान की बस्ती बसाने की कोशिश कर रहे हैं।

जल्दी खत्म होगा मंगल ग्रह?

यह भविष्यवाणी उस समय और अधिक चिंताजनक हो जाती है जब हम मानते हैं कि धरती के बाहर जीवन की सबसे अधिक संभावनाएं मंगल पर ही तलाशी जा रही हैं। अगर वेंगा की बात सही निकली, तो मानवता का यह सपना चकनाचूर हो सकता है।बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां पहले भी कई बार सही साबित हो चुकी हैं, जैसे 2004 की सुनामी, 2020 की कोरोना महामारी और अमेरिका पर 9/11 का हमला। इससे उनकी बातों को नकारना आसान नहीं होता।

‘मेरी बातें ठेस पहुंचाने…’ Vijay Deverakonda ने मांगी आदिवासियों से माफी, FIR दर्ज होने के बाद एक्टर ने दी सफाई, जानें क्या है मामला?

कई भविष्यवाणियां हुईं सच

बाबा वेंगा ने 2028 को लेकर भी दावा किया है कि उस वर्ष इंसान शुक्र ग्रह पर जाने की कोशिश करेगा। साथ ही उन्होंने 2025 में यूरोप के विभाजन और 2066 में अमेरिका द्वारा पर्यावरण नष्ट करने वाले हथियार के निर्माण की बात भी कही है। उनका दावा है कि 2028 में एक नई वैश्विक शक्ति का उदय होगा और दुनिया में भयंकर अकाल जैसी स्थिति उत्पन्न होगी। ये सभी भविष्यवाणियां आने वाले समय में मानवता के सामने कई गंभीर प्रश्न खड़े करती हैं।

बाबा वेंगा की ये भविष्यवाणी खुली आंखों से होती नजर आ रही है सच, जुलाई 2025 क्या यही महीना लेगा उस तबाही का रूप…?