India News (इंडिया न्यूज), Bageshwar Dham: आये दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री की खूब चर्चा रहती है। उनके चमत्कार न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी लोगों को ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। बाबा का ये ओरा अब पड़ोसी दुश्मन देश पाकिस्तान तक भी भी पहुंच गया है। जी हां, कट्टरपंथी पाकिस्तान देश में भी धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारी पर्चा की खूब चर्चा हो रही है। जैसे-जैसे बाबा का नाम दुनिया भर में मशहूर हो रहा है वैसे-वैसे ही बाबा का पाकिस्तान की जलन बढ़ रही है।
पाकिस्तान में बाबा हुए मशहूर
दरअसल, बाबा धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार की चर्चा इस तरह फैल गई है कि पाकिस्तान में लोग चोरी-छिपे उनके वीडियो देख रहे हैं। और बाबा के दिव्य दरबार में वहां पहुंच भी रहे हैं। जाहिर है, कट्टरपंथी पाकिस्तान को यह पसंद नहीं आने वाला है। उसे इस बात से जलन भी हो रही है कि कैसे एक सनातनी का प्रवचन उसके देश में सुना जा रहा है, जिससे प्रभावित होकर लोग वहां गए भी हैं और बाबा से बात भी की है। वीडियो वायरल होने के बाद पाकिस्तान बाबा धीरेंद्र शास्त्री को देखकर खूब जल-भून रहा होगा।
बाबा बागेश्वर पहुंची पाकिस्तानी महिला
यह सब एक पाकिस्तानी महिला के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में पहुंचने से शुरू हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक महिला पाकिस्तान से बाबा के दिव्य दरबार पहुंची उसने खुद को कराची से बताया है। महिला बाबा से कहती है कि, ‘मैं पाकिस्तान कराची से हूं’, ये सुनकर बाबा चौंक जाते है। इसके बाद महिला बताती है कि वो हिन्दू है, बाबा हसंते हुए कहते हैं कि ‘फिर आप गर्व से कहना कि हम हिन्दू हैं।’ इसके बाद महिला आगे है कि, ‘मुझे बहुत ज्यादा नहीं पता सनातन धर्म के बारे में लेकिन मेरा सवाल ये है कि मैं पहले खुद को एक सच्चा और अच्छा इंसान मानती थी लेकिन अब लगता है जब से मैं ऑस्ट्रलिया से आई हूं कि, मैं एक सच्ची इंसान नहीं रह गई हूँ। मतलब मैं शुद्ध नहीं रह गई हूँ, उसको कैसे वापस लाऊँ?’ इसके जवाब में बाबा कहते हैं कि, ‘जब कपडा खराब होता है तब वाशिंग पाउडर लगाया जाता है, उसी तरह अपनी आत्मा को शुद्ध करने के लिए सत्संग में जाइये, नाम भजन करिये, मैडिटेशन करिये, गुरु चरणों में धुलिये, गंगा-युमना में धुलिये।’