इंडिया न्यूज़(दिल्ली): राजधानी दिल्ली में इन दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही है.
पीएम मोदी ने इस कारण की तारीफ
इसी दौरान तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय सोमवार को भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में आकर्षण का केंद्र बन गए, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी प्रजा संग्राम यात्रा की प्रशंसा की और सभी राज्यों से उनकी यात्रा से सीख लेने को कहा. पीएम मोदी ने इस बात पर संजय की सराहना की कि कैसे उन्होंने संघर्ष के साथ यह सफर तय किया है.
पीएम मोदी ने संजय से भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भी उस यात्रा का वर्णन करने को कहा. संजय ने जैसे ही हिंदी भाषा में बोलना शुरू किया. लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें तेलुगु भाषा में ही प्रस्तुति देने को कहा, क्योंकि पीएम मोदी समझ रहे थे कि वे इस प्रस्तुति को अपनी भाषा में बेहतर तरीके से व्यक्त कर सबके सामने बता पाएंगे. हालांकि, बंदी संजय की तेलुगु प्रस्तुति का हिंदी अनुवाद बाद में तेलंगाना के भाजपा प्रभारी तरुण चुग ने किया.
प्रजा संग्राम यात्रा क्या है?
प्रजा संग्राम यात्रा की प्रस्तुति में बंदी संजय ने कहा कि यह यात्रा पांच चरणों में हुई. लोगों से संवाद के लिए अब तक 116 दिनों में 6 लोकसभा क्षेत्रों और 11 विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही 18 जिलों में जनसभाएं, मंदिर भ्रमण, समूह सभाएं, बड़ी जनसभाएं और बैठकें की. वेबसाइट से करीब 10000 लोग जुड़े, जबकि फोन पर लोगों के जुड़ने के लिए 42,940 मिस्ड कॉल मिलीं.बंदी संजय ने आगे बताया कि इस यात्रा का इतना असर हुआ है कि अब तेलंगाना में भाजपा की लहर दिख रही है.