India News (इंडिया न्यूज), Exim Bank MT Recruitment 2023: एक्ज़िम बैंक की ओर से विभिन्न पदों पर भर्ती योजना शुरु की गई है। जिसके लिए उम्मीदवारों त जल्द आवेदन कर पाएंगे।

एक्ज़िम बैंक ने कई पदों पर भर्ती योजना निकाली है। जिसके लिए उम्मीदवार जल्द आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती अभियान के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। इस अभियान के तहत उम्मीदवार 21 अक्टूबर से अप्लाई कर पाएंगे।

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 45 पदों को भरे जाने हैं। जिनमें बैंकिंग ऑपरेशन, डिजिटल टेक्नोलॉजी, राजभाषा इसके साथ ही एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद शामिल है।

शैक्षिक योग्यता के बारे में बात करें तो ऐसे उम्मीदवारों को संबंधित विषय में ग्रेजुएट होना जरुरी है। उम्मीदवार के ग्रेजुएशन में 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

उम्र सीमा- आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र- सीमा 21 साल से लेकर 25 साल के बीच में होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क- इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

जरूरी डेट्स- भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2023 है।

ये भी पढ़े