India News (इंडिया न्यूज), Trending Video: बीते दिनों देश के प्रसिद्ध मंदिर बांके बिहारी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी, जहां श्रद्धालुओं के साथ मंदिर के सेवादारों ने मारपीट की थी। मुंबई से आए समूह की सेवादारों से किसी बात पर बहस हुई थी, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गई। लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लगभग ऐसी ही घटना देखि जा रही है। लेकिन इस बार मामला बरसाना के राधा रानी मंदिर का है जहां वहां के सुरक्षा गार्डों ने महिला श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की। वीडियो इंटरनेट पर आते ही यूजर्स के बीच हड़कंप मच गया।
राधा रानी मंदिर में महिला श्रद्धालुओं के साथ मारपीट
देश के प्रसिद्ध बरसाना के राधा रानी मंदिर का एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दर्शन करने आई महिला श्रद्धालुओं के साथ महिला गार्ड और पुरुष गार्ड बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुरुष और महिला गार्ड श्रद्धालुओं को बुरी तरह से धक्का दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस धक्का-मुक्की में एक महिला श्रद्धालु गिर भी गई, हालांकि उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। महिला पंजाब से दर्शन करने बरसाना आई थी। वीडियो वायरल होते ही यूजर्स ने मंदिर प्रशासन पर सवाल उठाए और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग शुरू कर दी। फिलहाल किसी श्रद्धालु द्वारा शिकायत दर्ज कराने की जानकारी नहीं है।
लखनऊ के चंद्रिका देवी मंदिर में भी चले थे लात-घूसे
श्रद्धालुओं से मारपीट और बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी लखनऊ के बख्शी तालाब थाना क्षेत्र स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया था, जब प्रसाद को लेकर दुकानदारों और ग्राहकों के बीच लाठी-डंडे चले थे। आरोप है कि दुकानदारों ने पहले श्रद्धालुओं पर जबरन प्रसाद खरीदने का दबाव बनाया और जब उन्होंने प्रसाद खरीदने से इनकार कर दिया तो दुकानदारों ने महिलाओं समेत सभी श्रद्धालुओं की पिटाई शुरू कर दी।
महिला नदी में बना रही थी Reel, तभी बिगड़ा बैलेंस और…इंटरनेट पर नहीं देखा होगा पहले ऐसा भयानक मंजर
यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की
वीडियो को @sanju_singh24 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक कई लोग देख चुके हैं, वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी है।
‘अब सही समय आ गया’, CM उमर अब्दुल्ला ने दे दिया बड़ा बयान, पलटने वाला है PM Modi का फैसला!