बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई-झगड़ा होना आम बात है. हर दिन किसी ना किसी के बीच कहा सुनी होती रहती है. मंगलवार एपिसोड में एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच भी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला. बात एक-दूसरे को भला-बुरा कहने तक सीमित थी. हद तब हुई जब एमसी स्टैन ने शालीन को घर से उठवाने की धमकी दे डाली. एपिसोड देखने के बाद शालीन भनोट के पेरेंट्स काफी टेंशन में नजर आ रहे हैं.
शालीन के पेरेंट्स ने शेयर किया पोस्ट बिग बॉस हाउस में एमसी स्टैन और शालीन भनोट के बीच शुरू से ही छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिला है. दोनों ने एक-दूसरे से लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. ठीक भी है, क्योंकि शो में टिके रहने के लिये मुद्दे उठाने जरूरी हैं. पर लेटेस्ट एपिसोड में स्टैन ने सारी हदें पार कर डाली. स्टैन ने ना सिर्फ शालीन को भला-बुरा कहा, बल्कि उन्हें घर से उठवाने की धमकी भी दी.
एमस स्टैन की बदतमीजी देखने के बाद शालीन भनोट के पेरेंट्स टेंशन में आ गये हैं. शालीन के इंस्टाग्राम पर अकाउंट पर उनके पेरेंट्स द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में शालीन ने माता-पिता ने बेटे को मिली धमकी को लेकर डर जाहिर किया है.
शालीन भनोट के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट शेयर किया गया जिसमें उनकी मां ने बेटे को जान से मारने की धमकी पर चिंता जताई है. पोस्ट में लिखा, ‘ हमारे बेटे को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. कई सारे चैलेंज को पार करते हुए शालीन आज शो में यहां तक पहुंचे हैं. यकीनन वो कई लोगों को दिल जीत कर ही शो से बाहर निकलेंगे. हालांकि, बीती रात को टेलीकास्ट हुए एपिसोड को देखकर हमे चिंता हो रही है, क्योंकि शालीन को जान से मारने की धमकी मिली है. बिग बॉस रियलिटी शो एंटरटेनमेंट के लिए बना है. यहां ऐसी धमकियां मिलना ठीक नहीं है. अपने बेटे और हमारे परिवार के लिए मिल रही ऐसी धमकियों को सुनने के बाद हम चिंता में हैं. हम जानना चाहते हैं कि नेशनल टेलिवीजन पर ये सब कैसे हो रहा है? हमारे लिए हमारे बेटे की खुशी और उसकी सुरक्षा से बढकर कुछ नहीं है.