India News (इंडिया न्यूज), Karim Lala and Dawood Ibrahim: भारत में शायद ही कोई ऐसा हो जो दाऊद इब्राहिम का नाम न जानता हो। मुंबई का डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम भारत में कई बड़े हमलों का जिम्मेदार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दाऊद से भी बड़ा एक डॉन था, जिसने दाऊद की सरेआम पिटाई की थी। चलिए उसके बारे में जानते हैं।

आपको बता दें कि दाऊद इब्राहिम कासकर का जन्म 1955 में मुंबई में हुआ था। उसका पालन-पोषण सेंट्रल मुंबई की झुग्गी बस्ती डोंगरी में हुआ था। दाऊद इब्राहिम के पिता पुलिस कांस्टेबल थे। वैसे तो दाऊद इब्राहिम बचपन से ही चोरी और धोखाधड़ी में आगे था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह बहुत छोटी उम्र से ही चोरी, डकैती और धोखाधड़ी जैसे कामों में शामिल हो गया था।

दाऊद इब्राहिम से भी बड़ा डॉन

क्या आप जानते हैं कि मुंबई में दाऊद इब्राहिम से भी बड़ा एक डॉन था। इन्हीं डॉन में से एक था करीम लाला। करीम लाला को पठानों का गॉडफादर कहा जाता है। आपको बता दें कि माफिया जगत में करीम लाला को पठान सरदार के नाम से भी जाना जाता था। हालांकि, करीम लाला का जन्म मुंबई में नहीं, बल्कि अफगानिस्तान में हुआ था। कहा जाता है कि अफगानिस्तान में जन्म लेने के बाद करीम लाला पाकिस्तान के पेशावर के रास्ते मुंबई पहुंचा।

मुंबई में डॉन बनने के बाद 6 फीट लंबा करीम लाला वहां जबरन वसूली, शराब, जुए के अड्डे और हीरे-जवाहरातों की तस्करी करता था। कहा जाता है कि वह अक्सर पठानी सूट पहनता था, उस समय हाजी मस्तान उसकी शख्सियत की वजह से उसे असली डॉन कहते थे। एक बार किसी मामले में करीम लाला ने दाऊद की सरेआम जमकर पिटाई कर दी थी। हालांकि, 1940 के दशक तक अंडरवर्ल्ड में खून-खराबा बंद हो चुका था, उस समय खास तौर पर तस्करी का धंधा जोरों पर था। कहा जाता है कि करीम लाला ने मुंबई में शराब और जुए के अड्डों की अवैध बिक्री शुरू कर दी थी।

इस डॉन ने की दाऊद इब्राहिम की पिटाई

जब दाऊद मुंबई में तस्करी के धंधे में शामिल हुआ तो करीम लाला इस बात से खफा हो गया। जिसके बाद इन दोनों की दुश्मनी खुलकर सामने आ गई। बताया जाता है कि एक बार दाऊद इब्राहिम का मुंबई में ही करीम लाला से सामना हुआ था। जिसके बाद करीम लाला ने दाऊद की सरेआम पिटाई कर दी थी।

90,000 कैमरे, 60 लाख लोगों पर नजर, तालिबान ने मुल्क को बनाया कैदखाना, हैरान करके रख देगी पीछे की कहानी

करीम लाला और दाऊद के बीच लड़ाई

आपको बता दें कि मुंबई में गैंगस्टरों की संख्या बढ़ने के साथ ही करीम लाला, हाजी मस्तान समेत कई गैंगस्टरों ने अपने इलाके बांट लिए थे। वहीं, दाऊद ने अपने भाई शब्बीर के साथ मिलकर तस्करी का धंधा शुरू कर दिया था। जानकारी के मुताबिक, जिसके बाद करीम लाला की दाऊद गैंग से दुश्मनी हो गई थी। यह दुश्मनी इतनी बढ़ गई थी कि 1981 में करीम लाला के गैंग ने दाऊद के भाई शब्बीर की हत्या कर दी थी। इस हत्या के बाद दाऊद गैंग और पठान गैंग के बीच लड़ाई शुरू हो गई थी। इसी बीच 1986 में दाऊद के साथियों ने बदला लेने के लिए करीम लाला के भाई रहीम खान की हत्या कर दी थी।

Viral Video: खाकी वर्दी वाले दरोगा को सादी वर्दी वालों ने बीच सकड़ पर घसीटा, फिर कर दिया थाने में बंद, कभी नहीं देखा होगा ऐसा अनोखा मामला