India News (इंडिया न्यूज़),Priyanka Chahar Choudhary, दिल्ली: ) बिग बॉस के घर में अपनी बेबाकी से अपनी पहचान बनाने वाली और लोग के बीच फेमस होने वाली प्रियंका चौधरी ने भले ही बिग बॉस 16 की ट्रॉफी को ना जीता हो लेकिन फैंस के दिल में अपनी जगह जरूर बना चुकी है। शो के खत्म होने के बाद से ही प्रियंका की पॉपुलैरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। उन्हें कई प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिल रहा है। जिस वजह से प्रियंका आए दिन सुर्खियों छाई रहती हैं।
लेकिन बता दें, इस समय प्रियंका के सुर्खियों में छाने की वजह बिग बॉस या कोई फिल्म नहीं बल्की कोई और ही बात हैं। दरअसल बता दें, हाल ही में प्रियंका पर डिजाइनर इशिता गुप्ता ने कपड़े चोरी करने का आरोप लगाते हुए लम्बा चौड़ा ट्वीट किया है हैं। साथ ही एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है। डिजाइनर का कहना है प्रियंका चौधरी ने उनके कपड़े चुराए और स्टाइल को भी कॉपी किया है।
डिजाइनर का ट्वीट देखें
डिजाइनर इशिता गुप्ता ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखती है- वैसे मांग लेती तो मैं दे देती ऑटोमैटिकली, बिना पूछे कपड़े लेना और चोरी नहीं करना चाहिए, लेकिन हर बात पर और इस बात पर पीआर करना गलत बात है। खुद पीआर बनाने की कोशिश करो।
बता दें, फिलहास अभी तक एक्ट्रेस और उनकी टीम की तरफ से इस मामले पर कोई जवाब नहीं आया है।